धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग मजदूरों की समस्याओं पर एमएलए ने की कुसुंडा जीएम से की वार्ता

एमएलए राज सिन्हा ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर बीसीसीएल को कुसुंडा जीएम वीके गोयल से बातचीत की। नई दिल्ली धनसार में पीट वाटर के जर्जर पाइप को बदलने, बिजली के जर्जर पोलो को बदलने एवं घुरनी जोड़ियां तालाब की घेराबंदी करने एवं चार वर्षों से धनसार के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बंद मैनुअल लोडिंग पुना चालू करने के संबंध में चर्चा हुई।

धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग मजदूरों की समस्याओं पर एमएलए ने की कुसुंडा जीएम से की वार्ता

धनबाद। एमएलए राज सिन्हा ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर बीसीसीएल को कुसुंडा जीएम वीके गोयल से बातचीत की। नई दिल्ली धनसार में पीट वाटर के जर्जर पाइप को बदलने, बिजली के जर्जर पोलो को बदलने एवं घुरनी जोड़ियां तालाब की घेराबंदी करने एवं चार वर्षों से धनसार के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बंद मैनुअल लोडिंग पुना चालू करने के संबंध में चर्चा हुई।

एमएलए ने कहा कि लोकल असंगठित मजदूरों  के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। मजदूरों की बीसीसीएल व जिला प्रशासन के साथ कई बार बैठक हुई है।बैठक में यह तय हुआ कि मजदूर अपने आधार कार्ड को की छाया प्रति को एसडीएम कार्यालय में जमा करें  जिससे सत्यापित हो  सके कि मजदूर स्थानीय है। मजदूरों ने अपना आधार कार्ड का छायाप्रति एसडीएम कार्यालय में जमा कर दिया उसके बाद भी मैनुअल लोडिंग का काम शुरू नहीं हो पाया।
एमएलए ने कहा कि जीएम से कहा की जो परिवार वहां से विस्थापित है उनको नौकरी आदि का सुविधा भी मिल गई है फिर भी उनके परिवार के दो-तीन या चार लोग को भी मैनुअल लोडिंग में पहले रोजगार दे। उसके बाद स्थानीय मजदूरों को लेकर धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग कार्य शुरू की जाए जिससे इससे वहां के स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल सके। 
वार्ता में एमएलए के साथ मुख्य रूप युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश गुप्ता ईश्वर चौहान, नाथू चौधरी, रामचंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप राम, सोनू धानी, सुनील पासवान, संतोष सिंह व अभिषेक आदि  उपस्थित रहे।