धनबाद: अब www.dhanbad.nic.in पर जाने अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट, पूछताछ के लिए पीएमसीएच आने की जरुरत नहीं

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना जांच कराने वाले को अब ऑनलाइन रिपोर्ट मिल जायेगी। अपना सैंपल जांच कराने वाले लोग साइट पर जाकर पता लगा सकते हैं कि वह पॉजिटिव है या नेगेटिव।

धनबाद: अब  www.dhanbad.nic.in पर जाने अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट, पूछताछ के लिए पीएमसीएच आने की जरुरत नहीं
  • एक अगस्त तक साइट पर 29 जुलाई तक की रिपोर्ट

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना जांच कराने वाले को अब ऑनलाइन रिपोर्ट मिल जायेगी। अपना सैंपल जांच कराने वाले लोग साइट पर जाकर पता लगा सकते हैं कि वह पॉजिटिव है या नेगेटिव।
गूगल में जाकर आपको डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट धनबाद डॉट एनआइसी डॉट इन पर जाना है। इसी साइट पर रिपोर्ट अपलोड की जा रही है।साइट पर 30 जुलाई तक की रिपोर्ट अपलोड हो रही है।एक अगस्त तक साइट पर 30 जुलाई तक का ही रिपोर्ट अपलोड है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से जांच में भी तेजी आ गयी है। सैकड़ों सैंपल बैकलॉग में हैं। लोग सैंपल सांज रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है।पहले कोरेंटिन लोगों को जांच रिपोर्ट बता दी जाती थी कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। अब सिर्फ संक्रमित को ही फोन कर उनके पॉजिटिव होने हॉस्पीटल आने की बात कही जाती है। जिला प्रशासन की ओर से साइट जारी की गयी है। अब साइट में ही  रिपोर्ट को जारी किया जा रहा है। अब लोग इस साइट पर वह आसानी से अपनी सैंपल की जांच की रिपोर्ट जान पायेंगे। अब रिपोर्ट इस साइट पर अपलोड होने के बाद ही लोगों को पता चल पायेगा।