धनबाद: इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमट सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था बनेगी हाईटेक

कोयला राजधानी धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया जायेगा। इसके लए डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली की बोनसाई एंटराइजेज ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमट सिस्टम पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

धनबाद: इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमट सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था बनेगी हाईटेक
  • बार-बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की जेनरेट होगी ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री

धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया जायेगा। इसके लए डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली की बोनसाई एंटराइजेज ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमट सिस्टम पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

बैठक में एनवायरमेंट सेंसर, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग,स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट एनर्जी मीटर समेत अन्य बिंदुओं पर पावर परजेंटेंशन दिया गया। पावर परजेंटेंशन  कोदेखने के बाद डीसी ने कहा कि टाउन के सुभाष चौक, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, सरायढेला जैसे इलाकों एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) के लीडरशीप में टीम बनाकर सर्वे किया जायेगा। इसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इन स्थानों पर इंटेलीजट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लगू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल्स को लेग बहुत हल्के से लेते हैं। आये दिन ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हैं। हाईटेक सिस्टम शुरु होने के बाद लोगों में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर चलान कटने का भय रहेगा।इसमें ट्रैफिक डिपार्टमेंट का कम मानव बल लगेगा। बार-बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री जेनरेट होगी।

ऐसे काम करेगी इंटेलीजट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
प्रमुख चौक-चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट के साथ हाई रेजोलूशन ऑटो नंबर प्लेट रिडिंग कैमरा,पब्लिक अनाउंसमट सिस्टम, एसओएस फोन लगाया जायेगा। सभी वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन से कंट्रोल रूम से 24 घंटे जुड़ा रहगे। पब्लिक अनाउंसमट सिस्टम से लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जायेगा। जहां ट्रैफिक का अधिक प्रेशर होगा वहां कंट्रोल रुप से ट्रैफिक पुलिस को संदेश देकर इस पर कंट्रोल रखा जा सकेगा।

हाई रेजोलूशन कैमरा से सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले, लिमिट से अधिक स्पीड से वाहन चलाने रेड लाइट आदि रूल्स का उल्लंघन करने वाले वैकिल ड्राइवर का फोटो और वीडीओ व वैकिल का नंबर प्लेट रिकार्ड किया जायेगा।इसके उसके बाद एक इलेक्ट्रानिक चालान जनरेट होगा जो सीधे ड्राइवर के घर पर पहुंच जायेगा। इस सिस्टम में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस सेट्रैफिक लाइट को कंट्रोल किया जायेगा। जैसे जिस लेने पर वाहनों का अधिक प्रेश्र रहेगा वहां ग्रीन सिगनल अधिक देर तक ऑन रहेगा। जहां वाहनों का प्रेशर कम होगा वहां रेड सिगनल अधिक देर तक  प्रभावी रहेगा।

बार-बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की जेनरेट होगी ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री

बार-बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री भी सर्वर में रिकार्ड होती रहेगी। संबंधित व्यक्ति जब अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने, नये वैकिल रजिस्ट्रेशन कराने व सेंकेंड हैंड वाहन का नाम अपने नाम ट्रांसफर कराने डीटीओ ऑफिस जायेंगे तो उनकी ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री देख्र ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिये जायेगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति से हर ट्रैफिक रूल उल्लंघन के लिए फिक्स फाइन वसूला जायेगा।

बैठक में डीसी उमाशंकर सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, एमडीसी अनुज बांडो, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएमएफटी के शुभम सिंघल, नितन पाठक, आदित्य बंसल, बोसनाइ इंटरप्राइजेज के राजेश कुमार, पुनत गर्ग व दीपक पाठक उपस्थित थे।