बिहार: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, पिता को श्रद्धांजलि देते रो पड़े चिराग, आज होगी अंत्येष्टि

सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम एयरफोर्स के  स्पेशल विमान से पटना लाया गया।शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे दीघा के जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी।

बिहार: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, पिता को श्रद्धांजलि देते रो पड़े चिराग, आज होगी अंत्येष्टि
अपनी मां व परिजनों के साथ चिराग पासवान।
  • नीतीश, तेजस्वी, रविशंकर, नित्यानंद, मोदी, अश्विनी, विजय समेत अन्य ने  दी श्रद्धांजलि

पटना। सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम एयरफोर्स के  स्पेशल विमान से पटना लाया गया। दिल्ली से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी अपनी मां रीना पासवान, चाचा पशुपति कुमार पारस, भाई प्रिंस राज समेत अन्य परिजनों के साथ स्पेशल विमान से पटना आये। दिवंगत मिनिस्टर का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सेंट्रल मिनिस्टर  रविशंकर प्रसाद,  नित्यानंद राय , अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव,मनोज झा समेत नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रामविलास पासवान के चाहने वाले भी बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे  थे। रामविलास पासवान अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा राम विलास का नाम रहेगा का नारा लगाए जाते रहे। एयरपोर्ट से  पार्थिव शरीर विधानसभा लाया गया जहां सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मिनिस्टर,एमएलए व एमएलसी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

विधानसभा के बाद उनके पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय लाया गया, जहां पार्टी के नेता-कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये। रात को उनका पार्थिव शरीर पटना के एसके पुरी आवास लाया गया। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे दीघा के जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी। चिराग पासवान ही अपने पिता को मुखाग्नि देंगे।

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को होने वाले पासवान के अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करेंगे।
पिता को श्रद्धांजलि देते रो पड़े चिराग


पटना एयरपोर्ट व पार्टी ऑफिस में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते समय चिराग पासवान रो पड़े। उनसे साथ वहां मौजूद लोग भी रो पड़े। मौके पर मौजूद नेताओं ने उन्हें ढ़ाढस बंधाया। एलजेपी ऑफिस में भारी भीड़ जुटी थी बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, राधामोहन सिंह, जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सूरजभान सिंह, पुतुल सिंह समेत अन्य प्रमुख लीडर एलजेपी ऑफिस में राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।   
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन करने पहुंची बेटी, दामाद व पप्पू यादव को एयरपोर्ट पर रोका      

 अपने दिवंगत पिता सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान का अंतिम दर्शन करने एयरपोर्ट पहुंचीं उनकी बेटी आशा देवी और दामाद अनिल कुमार साधु को बाहर ही रोक दिया गया। इसको लेकर अनिल कुमार साधु ने वहां नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से कहा कि बेटी को अपने पिता का दर्शन करने नहीं दिया गया है।  एक्स एमपी पप्पू यादव को भी एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए अंदर नहीं जाने दिया। एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दर्शनार्थ रखा गया था। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई लिस्ट के अनुसार ही स्टेट हैंगर में आगंतुकों को प्रवेश दिया जा रहा था।