धनबाद:झरिया में चार दिनों से अनियमित वाटर सप्लाई, माडा एमडी पर भड़कीं एमएलए पूर्णिमा सिंह, मोटर ठीक करवाकर समस्या दूर कराने को कहा

झरिया में पिछले चार दिनों से अनियमित वाटर सप्लाई से लोग परेशान हैं। एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को माडा एमडी दिलीप कुमार से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा।

धनबाद:झरिया में चार दिनों से अनियमित  वाटर सप्लाई, माडा एमडी पर भड़कीं एमएलए पूर्णिमा सिंह, मोटर ठीक करवाकर समस्या दूर कराने को कहा

धनबाद। झरिया में पिछले चार दिनों से अनियमित वाटर सप्लाई से लोग परेशान हैं। एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को माडा एमडी दिलीप कुमार से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा। एमएलए ने  अनियमित वाटर सप्लाई  होने पर आपत्ति जताते हुए माडा को सुचारू रूप से जलापूर्ति शुरू कराने की बात कही।

एमएलए ने झरिया क्षेत्र में विगत कई दिन जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी मिलने पर जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि सूरज सिंह को माडा एमडी के पास भेजकर समस्या की जानकारी ली। इस दौरान माडा एमडी ने बताया कि जामाडोबा प्लांट में लगे मोटर में खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित थी।इसे दूर कर वाटर सप्लाई शुरू की जा चुकी है। मामले की जानकारी व आवश्यक कार्रवाई के लिए एमएलए ने अपने प्रतिनिध को माडा एमडी के पास भेजा था।

कांग्रेस एमएलए नाराजगी जताते हुए एमडी से कहा कि एक साथ सभी मोटर कैसे खराब हुआ। उन्होंने माडा अफसरों से कहा कि जल्द खराबी दूर कर जनता को पेयजल सुविधा मुहैया कराएं। एक साथ कई मशीन खराब होने की बात समझ से परे है। पुराने मोटर की जगह पर नये मोटर लगाने की दिशा में कार्य करे, जिससे झरिया की जनता को पेयजल समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी साजिश के तहत झरिया में वाटर सप्लाई ठप कर जनता को परेशान करने में जुटे हुए हैं। उल्लेखनी है कि जामाडोबा जलागार में लगे चार मोटर के एक साथ पिछले कई दिन से खराब होने से झरिया में वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही थी।