धनबाद:माडा ऑफिस पहुंची रागिनी सिंह,एमडी से की वार्ता, झरिया में वाटर सप्लाई शुरु
रिया विधानसभा एरिया में पिछले चार दिनों से वाटर सप्लाई बंद होने पर बीजेपी लीडर रागिनी_सिंह शुक्रवार को माडा ऑफिस पहुंची। बीजेपी नेताओं के साथ उन्होंने माडा एमडी से वार्ता की
धनबाद। झरिया विधानसभा एरिया में पिछले चार दिनों से वाटर सप्लाई बंद होने पर बीजेपी लीडर रागिनी_सिंह शुक्रवार को माडा ऑफिस पहुंची। बीजेपी नेताओं के साथ उन्होंने माडा एमडी से वार्ता की। उन्होंने कहा कि बीजेपी गवर्नमेंट के कार्यकाल मे ही जब 312 करोड़ रुपये की योजना का कार्या प्रारंभ हो गया है। इसमेंजामाडोबा प्लांट में लगे सभी मोटर और पम्प को बदल देना है। किन कारणों से या कार्य अभी तक नही हो पाया और आखिर नये मोटर पम्प आप लोग लगाये जायेंगे।
झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह जी के कार्यकाल में विधायक मद से जलापूर्ति को नियमित रखने के लिये समय समय पर जो राशि खर्च किये गये उसका प्रतिफल जनता को क्यों नही मिल रहा है। पिछले सात वर्षों से दो नये मोटर पम्प खरीद कर रखे गये है उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि एक्स एमलए संजीव सिंह के निधि से माडा को मोटर और पाइप बदलने के लिए जो फंड दिये गये थे उस फंड को नई सरकार ने फिलहाल रोक दिया है। इसके कारण झरिया में आय दिन पानी की समस्या हो रही है ।
एमडी ने कहा कि आज शाम तक झरिया में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी। आगे समस्या न हो इसके लिये प्राथमिकता के आधार पर पहले मोटर और पम्प की खरीद की जायेगी। दो नयेमोटर पम्प को भी जल्द से जल्द चालू कराने का प्रयास रहेगा । वार्ता में श्रीमती रागिनी सिंह के साथ धनबाद भाजापा महानगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह , अखिलेश सिंह,बाबू जेना ,मानस प्रसून सहित अन्य कार्यकर्ता थे ।