Bihar: अररिया में पत्रकार की गोली मारकर मर्डर, आरोपी ने घर में घुसकर मारी गोली

बिहार में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार तड़के पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। क्रिमिनलों द्वारा घर में घुसकर विमल के सीने पर गोली मारी गई है।

Bihar: अररिया में पत्रकार की गोली मारकर मर्डर, आरोपी ने घर में घुसकर मारी गोली
पत्रकार विमल कुमार (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार तड़के पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। क्रिमिनलों द्वारा घर में घुसकर विमल के सीने पर गोली मारी गई है।

यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh: इंदौर में डॉगी घुमाने पर विवाद, बैंक गार्ड ने छत से की अंधाधुंध फायरिंग; दो लोगों की मौत

सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही विमल की मौत हो गई। विमल दैनिक जागरण में अररिया के पत्रकार थे। चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। भाई की मर्डर मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की मर्डर को इसी एंगल से देखा जा रहा है।पुलिस ने मर्डर मामले की जांच शुरू कर दी है। मर्डर के बाद से विमल के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। विमल का 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
क्रिमिनल दो-तीन दिनों से विमल का कर रहे थे पीछा
परिजन और उनके साथियों की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से अपराधी विमल का पीछा कर रहे थे। विमल ने इस बारे में साथियों से बातचीत भी की थी। हालांकि, उन्हें इसका अंदेशा नहीं हो पाया था कि क्रिमिनल उनकी मर्डर कर देंगे। विमल के भाई कुमार शशिभूषण दबंग छवि के सरपंच हुआ करते थे। बलसारा पंचायत में सरपंच रहते हुए उन्होंने वहां अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था। वर्ष 2019 में पंचायत में बाइक छीनने की घटना हुई थी। पीड़ित ने जब इसकी कंपलेन शशिभूषण से की तो उन्होंने बाइक छीनने वाले की पिटाई कर दी थी। पीड़ित को बाइक भी वापस कराई। 12 अप्रैल 2019 को वह एक मामले में गवाही देकर कोर्ट से लौट रहे थे। इसी दौरान क्रिमिनलो ने उन्हें गोली मार दी। इस मामले में चार से पांच लोगों को नेम्ड किया गया था। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी भी गई थी, लेकिन ये सभी अभी बेल पर बाहर हैं। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी।