यूएन: इमरान की धमकी, न्याय नहीं मिला तो हथियार उठा लेंगे मुसलमान

न्यूयार्क:  पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से धमकी देते हुए कहा कि अगर हम परमाणु जंग की ओर बढ़ते हैं तो संयुक्त राष्ट्र इसका जिम्मेदार होगा. दोनों देशों के बीच परंपरागत जंग छिड़ने पर भारी नुसकान उठाना पड़ सकता है. इमरान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि कर्फ्यू हटने के बाद वहां युद्ध जैसे हालात होंगे. एक बार फिर पुलवामा हमला होगा और भारत पाकिस्तान का नाम लगायेगा. भारत ने शिमला समझौते, भारतीय संविधान का उल्लंघन किया.भारत कहता है कि बालाकोट में 500 आतंकी मारे गए, लेकिन वहां सिर्फ 10 पेड़ ही नष्ट हुए थे. पीएम मोदी के हर चुनावी भाषण में हमेशा बालाकोट हमले का जिक्र होता था.भारत में पाकिस्तान पर पुलवामा हमला करवाने का आरोप लगाया.जब मैं प्रधानमंत्री बना तो मैने पीएम मोदी से गरीबी और शिक्षा पर मिलकर काम करने के लिए कहा.पीएम मोदी ने हमसे कहा कि हमारे यहां से आतंकवाद फैलाया जा रहा है. मैंने उनसे कहा कि अब इससे आगे बढ़ना चाहिए.भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त. जब मैं सत्ता में आया तो पाकिस्तान की हालत बहुत खराब थी. अमेरिकी ने मुजाहिदीनों को फंडिंग की और पाक आर्मी ने ट्रेनिंग दी.पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाया.दुनिया के मुस्लिम नेता भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. पाक पीएम ने कहा कि 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया काफी बढ़ा है, यह चेतावनी भरा है. मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा हैः आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना देना नहीं है.आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ा जा रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में करोड़ों मुस्लिम रहते हैं.जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं. दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है.मीर देशों को गरीब देशों की मदद करनी चाहिए. पाकिस्तान में पीने के लिए पानी नहीं है.हम अपनी नदियों पर निर्भर हैं और हमारा 80 प्रतिशत पानी ग्लेशियरों से आता है. हिमालय, काराकोरम और हिंदू कुश में भी ग्लेशियर भारत में हैं.