Dhanbad : MP ढुलू महतो ने लगाया जनता दरबार, ऑन द स्पॉट निष्पादन पर रहा जोर
धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने शनिवार को अपने संसदीय कार्यालय जगजीवन नगर में जनता दरबार में क्षेत्र से आए हुए लोगों की विभिन्न समस्या व शिकायतों को सुना। एमपी ने लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर ऑन द स्पॉट संबंधित अफसरों को शिकायत व समस्याओ के निष्पादन करने के लिए फोन कर निर्देशित किया।

धनबाद। धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने शनिवार को अपने संसदीय कार्यालय जगजीवन नगर में जनता दरबार में क्षेत्र से आए हुए लोगों की विभिन्न समस्या व शिकायतों को सुना। एमपी ने लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर ऑन द स्पॉट संबंधित अफसरों को शिकायत व समस्याओ के निष्पादन करने के लिए फोन कर निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : धनबाद सदर अस्पताल में अब 28 तरह के ब्लड टेस्ट होंगे फ्री
एमपी को जनता दरबार में लोकसभा क्षेत्र से आये लोगों ने रेलवे, बीसीसीएल, स्वास्थ, रोजगार, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली एवं नगर निगम धनबाद, वार्ड क्षेत्र के मोहल्ला साफ सफाई,पोल में लगे खराब लाइट , खराब सड़कों की समस्याओं से अवगत कराया। एमपी ने सभी को गंभीरता पूर्वक सुन कर जल्द से जल्द समस्या के निदान हेतु पत्र एवं फोन के माध्यम से प्रयास किया। जनता दरबार में नियोजन, कार्य से बैठा दिए जाने, जमीन विवाद, रैयतो की भू मफियाओ द्वारा जबरन जमीन कब्ज़ा, बीमार लोगों के इलाज,कई छात्र छात्राओं के शिक्षा से जुड़ी,बीसीसीएल एवं जिला प्रसाशन, पुलिस प्रसाशन से जुड़ी कई विभिन्न समस्याओ को सुना और समाधान करने की दिशा में पहल किया।
जनता दरबार में आये मुख्य समस्या
रेलवे आधारित धनबाद आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू करने के लिए।
बीसीसीएल आधारित जेसे विस्थापितों की समस्या CSR फंड से लाइट, सड़क, पानी कि समस्या को दूर करना।
स्वास्थ्य आधारित गंभीर बीमारी के इलाज के लिए
प्रधानमंत्री के पास पत्र असाध्य रोग हेतु फंड उपलब्ध कराने के लिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार अध्यक्ष जी को पत्र लिखा गया गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न समस्या के निदान के लिए ।
एमपी ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता है आपलोगो ने इसलिए ही चुना है। नियमानुसार न्यायसंगत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा ये मेरा संकल्प हैं। विभागीय अधिकारी को हमारे देवतुल्य जनता की हर समस्याओ का समाधान करना होगा इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। धनबाद के जगजीवन नगर स्थित संसदीय कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अपार जनसमूह की उपस्थिति इस विश्वास का प्रतीक है कि जब प्रतिनिधि संवेदनशील हो, तो समाधान दूर नहीं होता।