बिहार: मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर, गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में हुई घंटो पूछताछ

पटना:पटना पुलिस ने मर्डर की साजिश रचने वाले ऑडियो वायरल मामले में शुक्रवार को मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह 48 घंटे की रिमांड पर लिया है.एमएलए को पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है.मर्डर की साजिश रचने संबंधी ऑडियो वा यरल मामले में पुलिस ने पंडारक पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 75/19 में दर्ज कराई थी. इसी मामले मेअनंत को पुलिस रिमांड पर लिया गया है.अनंत के लदमा स्थित घर से एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में पहले पुलिस रिमांड पर पूछताछ हुई थी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंडारक के कुख्यात मुकेश व भोला नामक युवक की मर्डर करने की साजिश से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ था. पुलिस उक्त ऑडियो की फोरेंसिक जांच करायी. अनंत सिंह के लिये गये. अनंत का वॉयस सैंपल मैच कर गये थे. कोर्ट में सौंपी गई जांच रिपोर्ट में 23 शब्द मैच करने की बात कही गई थी.पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 48 घंटे की ही रिमांड दी. पटना पुलिस गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में अनंत से पूछताछ आज कई सीनीयर अफसर भी थे. पुलिस पूछताछ के प्रमुख सवाल जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें दूसरा कौन था, जिससे बात हो रही थी? बातचीत करने वाले को कब से जानते हैं? उसका मुकेश व भोला से क्या रिश्ता रहा है? भोला और मुकेश की हत्या क्यों कराना चाहते थे? कबसे साजिश कर रहे थे? गिरफ्तार शूटरों को कैसे जानते हैं? किसने भेंट कराया इन तीनों से? शूटरों के पास से जो हथियार बरामद हुए थे, वे किसके हैं? कहां से लाए गए? क्या है मामला? पंडारक पुलिस ने 14 जुलाई की रात छोटू, राजवीर और गोलू नामक तीन युवकों को आर्म्स के साथ पकड़ी थी. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया था कि अनंत सिंह ने आर्म्स देकर मुकेश और भोला की हत्या करने के लिए भेजा है. इसके बाद एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें भोला सिंह की मर्डर की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस को शक हुआ था कि इसमें अनंत सिंह की आवाज है. एफएसएल ने जांच में पाया कि ऑडियो में आवाज अनंत सिंह की है. 40 साल में दूसरी बार पुलिस रिमांड पर अनंत सिंह 40 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर ली है. पुलिस पिछले माह अ नंत को एके-47 व हैंड ग्रैनेड मामले में 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. पुलिसरिमांड के दौरान अनंत सिंह से कई सवाल पूछे गए लेकिन ज्यादातर सवालों वे टाल गये.कई सवालों का गोल मोल जवाब दिया. बताया जाता है कि अनंत पर पहला केस 1979 में दर्ज हुआ था.इसके बाद से अब तक उन पर 55 क्रिमिनल केस दर्ज है.