Bihar:अनंत सिंह को मिली 15 दिनों की पैरोल, एक मई को आ सकते हैं जेल से बाहर

बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के एक्स एमएलए व छोटे सरकार नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह एक मई को जेल से बाहर आ सकते हैं।

Bihar:अनंत सिंह को मिली 15 दिनों की पैरोल, एक मई को आ सकते हैं जेल से बाहर
अनंत सिंह (फाइल फोटो)।
  • होम डिपार्टमेंट में अटकी पैरोल की फाइल
  •  जेल से बाहर आने में हो गयी एक दिन की देरी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के एक्स एमएलए व छोटे सरकार नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह एक मई को जेल से बाहर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: एक्स एमपी रामा सिंह ने RJD से दिया इस्तीफा,वाइफ हैं महानार की एमएलए

अनंक सिंह 30 अप्रैल को ही जेल से निकलने वाले थे, अब वे एक मई को जेल से बाहर आ सकते हैं। होम डिपार्टमेंट में पैरोल की फाइल अटक जाने से जेल से बाहर आने के लिए एक दिन इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह पैरोल की फाइल को लेकर कुछ प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनों की पैरोल मांगी है। लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिलनी थी और छोटे सरकार जेल से बाहर आने वाले थे, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह अब मंगलवार को संभवत: जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें एक दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। सबकुछ ठीक रहा तो वो अब एक मई को जेल से बाहर आयेंगे।

अनंत सिंह के मंगलवार को जेल से बाहर आने की खबर से उनके समर्थकों में भारी उत्साह था। बेउर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह सीधे अपने गांव लदमा जाने वाले थे। जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी, लेकिन उनके आज जेल से बाहर नहीं आने की खबर सुनकर समर्थकों में मायूसी है। हालांकि समर्थकोंका कहना है कि जैसे इतने दिन इंतजार किया है, एक दिन का इंतजार और कर लेंगे।

वाइफ नीलम देवी ने पाला बदला

मोकामा के एक्स एमएलए अनंत सिंह के पैतृत आवास लदमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने के मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। दो साल से अधिक की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी। इसके बाद आरजेडी ने मोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की वाइफ नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था। पिछले दिनों उनकी वाइप ने पाला बदल लिया और राजद को छोड़कर जदयू खेमे में आ गयी।