Bihar IPS Transfer : कटिहार एसपी वैभव शर्मा हटाये गये, 12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
बिहार के बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। मुहर्रम में हुए बवाल के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है। उन्हें सीआईडी भेजा गया है। उनकी जगह सारण के रूरल एसपी रहे शिखर चौधरी को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।

- शिखर चौधरी बने कटिहार के नये एसपी
पटना। बिहार के बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। मुहर्रम में हुए बवाल के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है। उन्हें सीआईडी भेजा गया है। उनकी जगह सारण के रूरल एसपी रहे शिखर चौधरी को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Mandir : खाटू श्याम मंदिर में जमकर चली लाठियां, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बरसाये डंडे
वहीं, पटना के विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा एसपी संजय कुमार को सारण का रुरल एसपी बनाया गया है। पटना के दो एसडीपीओ भी बदल गये हैं। मोतिहारी के पकड़ीदयाल में तैनात मो. मोहिब्बुलाह अंसारी को पटना टाउन का एसडीपीओ-एक, जबकि मोतिहारी के सदर एसडीपीओ रहे शिवम धाकड़ को दानापुर का नया एसडीपीओ-एक बनाया गया है। आधुनिकीकरण के सहायक पुलिस महानिरीक्षक शैशव यादव को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव का समादेष्टा सह प्राचार्य बनाया गया है।
वहीं, बीसैप-आठ, बेगूसराय की समादेष्टा नवजोत सिमी को बीसैप-19 बेगूसराय, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीसैप-आठ बेगूसराय और सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव के समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा बनाया गया है। पटना सिटी के एसडीपओ-एक अतुलेश झा को रोहतास के डिहरी तो रामनगर बगहा की एसडीपीओ दिव्यांजली को सीआईडी में एएसपी की जिम्मेदारी दी गयी है। बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में रखा गया है।
बिहार पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। बीसैप-9 के एएसपी विजय कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) बनाया गया है। वहीं, सीआईडी में एसपी निर्मला कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा के समादेष्टा की जिम्मेदारी दी गयी है।