Khatu Shyam Mandir : खाटू श्याम मंदिर में जमकर चली लाठियां, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर बरसाये डंडे
राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे। यह घटना श्याम कुंड के पास घटी।

- महिलाओं-बच्चों को भी नहीं बख्शा
- श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद
नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे। यह घटना श्याम कुंड के पास घटी।
यह भी पढ़ें:पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक : अगले साल 31 मार्च तक देश हो जायेगा नक्सल मुक्त: अमित शाह
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश से आये श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में घुस गये।श्रद्धालुओं ने दावा किया कि बारिश की वजह से कुछ समय के लिए दुकान में खड़े थे। इसी बीच दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बात मारपीट तक पहुंच गयी। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई में महिला और बच्चे भी घायल हो गए। महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गयी।
पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गयी है। खाटू श्याम मंदिर हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस धार्मिक नगरी में हर पल बाबा खाटू श्याम के भक्त हर्षोल्लास में घूमते नजर आते हैं।