Morning News Diary-12 July: वैशाली में 20 लाख की लूट, पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत, आलमगीर को नहीं मिली बेल,घूसखोर अरेस्ट, अन्य खबरें

Morning News Diary-12 July: वैशाली में दिनदहाड़े 20 लाख की ज्वेलरी लूट क्रिमिनल भाग निकले।, गया पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आलमगीर को हाईकोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया है। गिरिडीह में राजस्व कर्मचारी को एसीबी ने घूस लेते अरेस्ट किया है। अन्य खबरें।

1. बिहार के वैशाली में दिनदहाड़े 20 लाख रुपये के आभूषण लूट

 बिहार के वैशाली में दिनदहाड़े 20 लाख रुपये के आभूषण लूट
मौके पर जुटी भीड़।

हाजीपुर। वैशाली जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर गौरौल बाजार में क्रिमिनलों का दल कोलकाता ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 20 लाख रुपये के आभूषण लूटकर भाग निकले। है।आभूषण दुकानदार अरुण शाह ने बताया कि दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसकर करीब 20 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवर नगद रुपये और अन्य सामान लूट कर ले गये।घटना पुलिस स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर घटी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकानदार से घटना की जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी ली। पुलिस घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

2. गयाजी में पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत ,स्कार्पियों फूंका

 गयाजी में पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत ,स्कार्पियों फूंका
स्कॉर्पियो को आग के हवाले किया।

गयाजी। बिहार में गया जिले के कोठी पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस की गाड़ी के चपेट में आने एक युवक की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने पुलिस की प्राइवेट गाड़ी स्कार्पियों को फूंक दिया। पहले तोड़फोड़ की फिर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी के शक में पुलिस बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान विधिचक गांव में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की निजी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। 
 

3. एक्स मिनिस्टर आलमगीर आलम को हाईकोर्ट ने नहीं दी बेल

एक्स मिनिस्टर आलमगीर आलम को हाईकोर्ट ने नहीं दी बेल
आलमगीर आलम (फाइल फोटो)।

रांची। टेंडर घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी स्टेट के एक्स मिनिस्टर आलमगीर आलम को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने आलमगीर आलम की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है। आलमगीर आलम को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने बेल देने से इंकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगायी थी। लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली।

4. लातेहार में राहुल सिंह गैंग के छह क्रिमिनल अरेस्ट

 लातेहार में राहुल सिंह गैंग के छह क्रिमिनल अरेस्ट
लातेहाार पुलिस की उपलब्धि।

लातेहार। झारखंड में लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं. एसपी  ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस को सूचना  मिली थी कि राहुल सिंह के कहने पर कुछ क्रिमिनल आर्म्स से लैस होकर चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठे हैं। उन्होंने बताया कि ये वही लोग थे जिन्होंने पिछले 10 जून को चंदवा की टोरी साइडिंग पर रंगदारी के लिए गोलीबारी की थी। जब उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो वे सभी दोबारा वहां गोलीबारी और लूटपाट की योजना बना रहे थे। यह भी जानकारी मिली थी कि वे वहां शराब पी रहे थे। उनके पास कुछ मोटरसाइकिलें और स्कूटी भी  थीं। एसपी ने डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने छापामारी कर सभी अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। पकड़े गये अपराधियों में मो. शाहिद अंसारी,नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी शामिल है।

5. ददई दुबे को सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

 ददई दुबे को सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देते सीएम हेमंत सोरेन।

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स मिनिस्टर व सीनीयर कांग्रेस लीडर चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। दिवंगत चंद्रशेखर दुबे का वाराणसी में अंतिम संस्कार होगा।झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिवंगत ददई दुबे को आज रांची स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।  उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे का जाना अत्यंत दुखद एवं अपूरणीय क्षति है।

6. 20 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट

20 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट
एसीबी की गिरफ्त में राजस्व कर्मचारी।

धनबाद। धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह के गांवा में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुनाइक को रंगेहाथ दबोच लिया। वह म्यूटेशन करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। पहली किस्त के रूप में वह 20 हजार रुपये ले रहा था। आरोपी से पूछताछ के बााद संबंधित ऑफिस से एसीबी ने कागजात भी जब्त किया है। 

7. गुजरात की कंपनी ने की करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी 

गुजरात की कंपनी ने की करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी 

धनबाद। गुजरात की 'वैष्णवी ट्रांसपोर्ट' नामक एक कंपनी पर 40 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित बनियाहीर निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नौ मार्च 2024 को राजकुमार दत्ता और मुकेश साव नामक दो व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने गुजरात की एक कंपनी की आकर्षक योजना के बारे में बताया, जिसमें वाहन फाइनेंस कराकर अच्छी कमाई का लालच दिया गया था।इंद्रजीत सिंह के अनुसार, उन्हें एक बैंक मैनेजर द्वारा घर बुलाकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और बाद में उन्हें पता चला कि उनके नाम पर एक गाड़ी फाइनेंस करा ली गयी है। शुरुआत के चार-पांच महीनों तक गाड़ी की ईएमआई का भुगतान होता रहा, लेकिन उसके बाद ईएमआई आनी बंद हो गई। पिछले तीन महीनों से ईएमआई नहीं आने के कारण, अब पीड़ितों को बैंक से नोटिस मिल रहे हैं और वे परेशान हैं।उन्होंने बताया कि इस धोखाधड़ी में कुल 120 से ज्यादा लग्जरी वाहनों को फाइनेंस कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी अब इन वाहनों का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की तस्करी और फर्जी दस्तावेजों से वाहनों को बेचने जैसे गंभीर अपराधों में कर रहे हैं। 

8. Dhanbad : तीन चोर अरेस्ट, छह बाइक जब्त

 Dhanbad : तीन चोर अरेस्ट, छह बाइक जब्त
कालूबथान पुलिस की उपलब्धि।

धनबाद। जिले के कालूबथान ओपी प्रभारी  को गुप्त सूचना मिली कि निरसा (कालूबथान ओ०पी०) थाना कांड सं0-375/25, में चोरी गये बाईक को पिण्ड्राहाट से कलियासोल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। इसकी सूचना सीनीयर पुलिस अफसर को दिया गया। एसडीपीओ  निरसा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। कलियासोल-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर चेकिंग लगाया गया। पिण्ड्राहाट, कलियासोल की तरफ से दो बाईक सवार व्यक्ति को आता हुआ दिखाई दिया, जिन्हें रोकने का इशारा करने पर दोनों व्यक्ति बाईक को वापस घुमा का भागने का प्रयास करने लगे, परंतु पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को बाईक सहित पकड़ा एवं दूसरा व्यक्ति बाईक छोड़ कर जंगली झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम, पता विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, पिता-शिव प्रसाद महतो, ग्राम-सावलापुर, पाथरडीह, थाना-बलियापुर जिला-धनबाद बताया तथा इनके पास से चोरी का पैशन प्रो बाईक(JH-10BG-4385) बरामद किया गया। पूछने पर इन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है। इसने भागने में सफल हुए व्यक्ति का नाम, पता उमेश महतो, पिता-स्व० नारायण महतो, ग्राम-परसबनिया, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद बताया। उमेश महतो द्वारा छोड़े गये बाईक का निरीक्षण करने पर स्पलैंडर मोटरइसाकिल, जिसका निबंधन नंबर एवं चेचिस नम्बर घिसा हुआ एवं इंजन नम्बर-01C18E11533 पाया गया, जिसे विधिवत् जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया। पकड़ाये व्यक्ति विजय महतो उर्फ हरिबोल महता से पूछताछ करने पर इन्होंने अपने अन्य दोस्तों का नाम बताया है तथा अग्रेतर अनुसधान के क्रम में (1) बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो, पिता प्रफुल्ल महतो, सा०-बेनागड़िया, थाना-चिरकुंडा (पंचेत ओ०पी०), जिला-धनबाद (2) रॉकी यादव, पिता-किशारी यादव, सा०-भालुकसुंडा, गोपीनाथपुर, थाना-निरसा, जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया है। अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में कुल छह बाईक अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। 

9. चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी

चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी
चिराग पासवान (फाइल फोटो)।

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिराज इदरीसी नाम के व्यक्ति द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से बम से उड़ाने व जान मारने की धमकी दी गयी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार को रात 10.15 बजे बताया कि चिराग पासवान को जान से मारने के संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन, पटना में लिखित कंपलेन दर्ज करा दी गयी है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और इस मामले में संलिप्त अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग सरकार और प्रशासन से की गयी है।राजेश भट्ट ने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं, बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की पुख्ता सुरक्षा इंतजाम को सुनिश्चित करने की मांग की है।

10. झारखंड में जल्द होगी 103 डीएसपी की पोस्टिंग

झारखंड में जल्द होगी 103 डीएसपी की पोस्टिंग

रांची। झारखंड गवर्नमेंट जल्द ही 103 डीएसपी का पोस्टिंग करेगी। इनमें 64 डीएसपी वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी रैंक में प्रोमोशन मिली है। वहीं, 39 डीएसपी नवनियुक्त हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। फाइल पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही इससे संबंधित अधिसूचना जारी होगी। दो दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नत सभी 64 अधिकारियों को उनके जिला व इकाइयों में तैनात सीनीयर अफसर उनके लिए पाइपिंग सेरेमनी कर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।लगभग सभी जिलों में यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। पोस्टिंग होते ही ये अधिकारी अपने नए दायित्व को संभालने लगेंगे।