केरल से 1200 करोड़ के ड्रग्स के साथ छह अरेस्ट, तस्करों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन

केरल के कोच्चि तट से 210 किलो हेरोइन ले जा रहे छह लोगों के साथ एक ईरानी नाव को जब्त किया गया है। सोर्सेज का कहना है कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले ग्रुप का एक इंटरनेशनल ड्रग माफिया के साथ संबंध हैं। इसकी जड़ें पाकिस्तान में हैं।

केरल से 1200 करोड़ के ड्रग्स के साथ छह अरेस्ट, तस्करों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन

कोच्चि। केरल के कोच्चि तट से 210 किलो हेरोइन ले जा रहे छह लोगों के साथ एक ईरानी नाव को जब्त किया गया है। सोर्सेज का कहना है कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले ग्रुप का एक इंटरनेशनल ड्रग माफिया के साथ संबंध हैं। इसकी जड़ें पाकिस्तान में हैं। 

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश: प्राचीन हिंदू मंदिर पर हमला, शरारती तत्वों ने मूर्ति को किया नष्ट

इंडियन नेवी और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में गुरुवार को नाव को जब्त किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।अरेस्ट किये गये लोगों से पूछताछ करने के बाद उनके कनेक्शन और उनके आपरेशन के बारे में पता चला। पता चला है किअफगानिस्तान से आई 210 किलोग्राम हेरोइन की एक खेप पहले ईरान भेजी गई। इसके बाद वहां से उसे अन्य जगहों पर ले जाया गया। नाव को गहरे समुद्र में रखा जाता है।जब उसे पाकिस्तान से सैटेलाइट फोन के माध्यम से निर्देश मिलते हैं, तब वह अपने ठिकाने की ओर चलती है।
BSF ने इंटरनेशनल बोर्डर पर कोशिश किया था नाकाम
BSF ने पांच अक्टूबर को अमृतसर से लगी इंटरनेशनल के पास एक नार्को-टेरर की कोशिश को नाकाम कर दिया था। दो   किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किया था। घटनास्थल से गोला बारूद भी बरामद किया गया था। इससे पहले, 12 सितंबर को सुरक्षा बल ने एक ड्रोन को पाकिस्तान की ओर वापस उड़ान भरने पर मजबूर कर दिया था। ड्रोन पंजाब के गुरदासपुर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया था।

मुंबई और गुजरात से 60 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त
एनसीबी ने मुंबई और गुजरात से 60 किलो से अधिक मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट सहित छह लोग अरेस्ट किये गये हैं। जब्त ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 120 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इसमें तीन अक्टूबर को गुजरात के जामनगर से जब्त 10 किलोग्राम मेफेड्रोन भी शामिल हैं।