सुप्रीम कोर्ट के तीन रजिस्ट्रार को मूल कैडर में भेजा गया, सूर्यदेवरा वापस पहुंचे आल इंडिया रेडियो

CJI उदय उमेश ललित ने अलग-अलग आदेशों के जरिये सुप्रीम कोर्ट के तीन रजिस्ट्रारों को उनके मूल कैडर और संगठनों में वापस भेज दिया है। तीनों सुप्रीम कोर्ट की स्थायी सेवा में समाहित किए जाने से पहले डिपुटेशन पर थे। रजिस्ट्रार राजेश गोयल पिछले छह-सात वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में डिपुटेशन। बाद में उन्हें स्थायी कर्मचारी के तौर पर समाहित कर लिया गया था। अब उन्हें न्यायिक अधिकारी के तौर पर वापस दिल्ली उच्च न्यायपालिका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

सुप्रीम कोर्ट के तीन रजिस्ट्रार को मूल कैडर में भेजा गया, सूर्यदेवरा वापस पहुंचे आल इंडिया रेडियो

नई दिल्ली। CJI उदय उमेश ललित ने अलग-अलग आदेशों के जरिये सुप्रीम कोर्ट के तीन रजिस्ट्रारों को उनके मूल कैडर और संगठनों में वापस भेज दिया है। तीनों सुप्रीम कोर्ट की स्थायी सेवा में समाहित किए जाने से पहले डिपुटेशन पर थे। रजिस्ट्रार राजेश गोयल पिछले छह-सात वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में डिपुटेशन। बाद में उन्हें स्थायी कर्मचारी के तौर पर समाहित कर लिया गया था। अब उन्हें न्यायिक अधिकारी के तौर पर वापस दिल्ली उच्च न्यायपालिका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:केरल से 1200 करोड़ के ड्रग्स के साथ छह अरेस्ट, तस्करों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन 
प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा को एक्स सीजेआइ एनवी रमणा के कार्यकाल में डिपुटेशन पर एडिशनल रजिस्ट्रार की रैंक पर नियुक्त किया गया था। उन्हें वापस आल इंडिया रेडियो में भेज दिया गया है। वह पूर्व में प्रसार भारती के संयुक्त निदेशक थे। जस्टिस रमणा के कार्यकाल में वह सीजेआइ ऑफिस में मीडिया से संबंधित काम संभाल रहे थे। बाद में उन्हें रजिस्ट्रार बना दिया गया था। 
वनिपाल सिंह मूल कैडर में भेजे गये
बंगाल में ज्यूडिशियल अफसर रहे अवनिपाल सिंह सुप्रीम कोर्ट में पिछले चार वर्ष से सामान्य प्रशासन देख रहे थे। उनसे ज्यूडिशियल अफसर के तौर पर मूल कैडर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। रजिस्ट्रार दीपक जैन का दूसरे विभाग में स्थानांतरण कर दिया गया है। वह मानव संसाधन विभाग देख रहे थे।एडिशनल रजिस्ट्रार बदर-उल-इस्लाम की सेवाएं खत्म करने का फैसला लिया गया है। वे 2019 में अपनी रिटायरमेंट के बाद भी प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे थे।