बांग्लादेश: प्राचीन हिंदू मंदिर पर हमला, शरारती तत्वों ने मूर्ति को किया नष्ट

बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में शरारती तत्वों ने एक प्राचीन हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 

बांग्लादेश: प्राचीन हिंदू मंदिर पर हमला, शरारती तत्वों ने मूर्ति को किया नष्ट

ढाका। बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में शरारती तत्वों ने एक प्राचीन हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 

यह भी पढ़ें:कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को ईडी ने किया अरेस्ट, आज होगी कोर्ट में पेशी

झेनैदाह जिले की घटना
बताया जाता है कि पश्चिमी बांग्लादेश में औपनिवेशिक काल के एक मंदिर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। बांग्लादेश के लोकल न्यूज पोर्टल ने मंदिर के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा के हवाले से बताया कि बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में काली मंदिर के अधिकारियों को शुक्रवार को मूर्ति के टुकड़े मिले। उन्होंने कहा कि मूर्ति का सिर मंदिर के परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर पाया गया। कुंडा ने कहा कि ये मंदिर काफी प्रचीन है। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग यहां औपनिवेशिक काल से ही पूजा करते आ रहे हैं।
दुर्गा मूर्ति विजर्जन के बाद हुई घटना
बांग्लादेश में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के खत्म होने के 24 घंटे के बाद यह घटना सामने आई है। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समाप्ति के बाद विभिन्न नदी घाटों पर विजयादशमी के अवसर पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद के महासचिव चंदनाथ पोद्दार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'घटना रात में झेनैदाह के मंदिर में हुई।' ढाका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर चंदनाथ पोद्दार ने इस घटना को छिटपुट और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। क्योंकि देश में 10 दिवसीय दशहरा में कहीं कोई ऐसी घटनाएं नहीं घटी।

पिछले साल हुई घटना में छह लोगों की हुई थी मौत
झेनैदाह के एएसपी अमित कुमार बर्मन ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।और अज्ञातों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है। इस घटना को छोड़कर, इस साल पूरे बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव शांतिपूर्वक मनाया गया। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सब कुछ सामान्य रहा। पिछले साल देश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा और झड़पों में कम से कम छह लोग मारे गये थे। सैकड़ों घायल हो गए थे। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में 16.9 करोड़ आबादी में हिंदुओं की संख्या लगभग 10 परसेंट है।