रांची: डीसी पैसे लेने का आरोप लगाने वाला अपने बयान से पलटा, कमिश्नर को भेजा माफीनामा आवेदन

रांची डीसी  छवि रंजन पर आर्म्स लाइसेंस के नाम पर 3.20 लाख रुपये लेने का आरोप लगाने वाला कंट्रेक्टर ओम प्रकाश शर्मा अब अपने बयान से मुकर गया है। उसने दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिखकर माफी मांगी है। 

  • आर्म्स लाइसेंस देने के नाम पर 3.20 लाख रुपये मांगने का लगाया था आरोप

रांची। रांची डीसी  छवि रंजन पर आर्म्स लाइसेंस के नाम पर 3.20 लाख रुपये लेने का आरोप लगाने वाला कंट्रेक्टर ओम प्रकाश शर्मा अब अपने बयान से मुकर गया है। उसने दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिखकर माफी मांगी है। 

रामगढ: रवि किशन की वेब सीरीज एके-47 की पतरातू डैम में शुरू हुई शूटिंग, एक्टर को देखने उमड़ी भीड़
ओम प्रकाश शर्मा ने कमिश्नर को लिखए अपने माफीनामा पत्र में कहा  है कि उसने बतौर समाजसेवी के भाव से चेक काटा था। परंतु संस्था द्वारा चेक वापस कर दिया गया। मेरे अकाउंट से कोई राशि भी नहीं काटी गई है। आर्म्स लाइसेंस के लिए जो आवेदन दिया था, वह काफी दिनों से नहीं हो रहा था।र गोपनीय शाखा में इस संबंध में कोई सही जवाब नहीं बता रहा था। इसलिए इस तरह की कंपलेन की गई। इसे ओम प्रकाश द्वारा शिकायत वापस ले लिया गया।

लातेहार: आर्म्स के साथ टीएसपीसी उग्रवादी अरेस्ट, पर रंगदारी आगजनी व मर्डर केस का है आरोपी

उल्लेखनीय है कि कंपलेन करने वाला रांची के अरगोड़ा में रहने वाला है। ओम प्रकाश सरकारी विभाग में सप्लाई का काम करता है। इसके पूर्व आवेदक ने रांची के डीसी छवि रंजन पर उनसे आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि छवि रंजन ने आवेदक से कहा कि लाइसेंस ऐसे ही नहीं मिलता है। लाइसेंस के लिए पांच लाख रुपये खर्च लगते हैं।

ओम प्रकाश ने बताया कि रांची डीसी ने कहा कि जाइए और आर्म्स मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद जी से मिल लीजिए। वह सारी चीजें समझा देंगे। ओम प्रकाश जब संजय प्रसाद से मिले तो उन्होंने कहा कि दो चेक के माध्यम से पेमेंट करना होगा। उसके बाद डीसी छवि रंजन की गोपनीय शाखा में निश सेठी को बुलाया गया। निश सेठी ने ओम प्रकाश से कहा कि एक चेक अमेटी यूनिवर्सिटी झारखंड के नाम से बनेगा, जो एक लाख 30 हजार का होगा और दूसरा चेक क्राय चाइल्ड राइट्स एंड यू के नाम से बनेगा, जो 1,90,200 रुपये का होगा।