मुजफ्फरपुर: बाइक एजेंसी व पेट्रोल पंप में लूटपाट के दौरान पुलिस से एनकाउंटर, तीन क्रिमिनलों को लगी गोली, आठ अरेस्ट

मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत फुलवरिया के सहमलवा के निकट रविवार की शाम बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप लूटने आये क्रिमिनलों की पुलिस से एनकाउंटर हो गई। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में तीन क्रिमिनलों को गोली लगी है। सभी को एसकेएमसीएच में एममिट कराया गया है। एनकाउंटर में एक सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेपल को चोट लगी है।  पुलिस ने घायल सभी क्रिमिनलों समेत समेत आठ को क्रिमिनलों अरेस्ट कर लिया है। पांच पिस्टल, गोली, एक बलेरो और एक बाइक जब्त की गई है। 

मुजफ्फरपुर: बाइक एजेंसी व पेट्रोल पंप में लूटपाट के दौरान पुलिस से एनकाउंटर, तीन क्रिमिनलों को लगी गोली, आठ अरेस्ट
  • सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल भी चोटिल

मुजफ्फरपुर। जिले के बरूराज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत फुलवरिया के सहमलवा के निकट रविवार की शाम बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप लूटने आये क्रिमिनलों की पुलिस से एनकाउंटर हो गई। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में तीन क्रिमिनलों को गोली लगी है। सभी को एसकेएमसीएच में एममिट कराया गया है। एनकाउंटर में एक सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेपल को चोट लगी है।  पुलिस ने घायल सभी क्रिमिनलों समेत समेत आठ को क्रिमिनलों अरेस्ट कर लिया है। पांच पिस्टल, गोली, एक बलेरो और एक बाइक जब्त की गई है। 
पुलिस को देखते ही शुरु कर दी फायरिंग
बताया जाता है कि शाम में बोलेरो और दो बाइक से 10 क्रिमिनल फुलवरिया स्थित पेट्रोल पंप और टीवीएस बाइक की एजेंसी में लूटपाट करने पहुंचे थे। क्रिमिनलों के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही क्रिमिनलों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जबाबी फायरिंग की है। इस दौरान तीन क्रिमिनलों को गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है। घायल क्रिमिनलों को को पुलिस कस्टडी में एसकेएमसीएच इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से पांच अन्य क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। 

बाइक सवार दो क्रिमिनलों भागने में सफल रहे

एनकाउंटर के दौरान एक बाइक सवार दो क्रिमिनलों भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत, कई डीएसपी व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।एसएसपी जयंतकांत गिरफ्तार क्रिमिनलों से से बरूराज पुलिस स्टेशन में पूछताछ की।क्रिमिनलों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम उनकी फरार क्रिमिनलों की खोज में रेड कर रही है। क्रिमिनलों के पास से जब्त मोबाइल की भी जांच की जा रही है। फरार क्रिमिनलों का सुराग जुटाने के लिए सर्विलांस टीम ने टावर डंप किया है। डीआयू की टीम घटनास्थल व उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। एनकाउंटर में पुलिस की ओर से 10 राउंड व क्रिमिनलों की ओर से एक दर्जन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है।