Morning news diary-15 October: जैसलमेर बस हादसे में 20 की मौत, हाईकोर्ट जजों का तबादला , मां-बेटे को किया कैद, मौत, रांची, देवघर

जैसलमेर में बस आग से 20 लोगों की मौत, बोकारो में मां-बेटे की कैद, रांची में 17 थानेदारों का तबादला, देवघर में बाबा मंदिर थाना प्रभारी की पोस्टिंग।देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई जजों का मंगलवार को तबादला किया गया। सुदामडीह न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

जैसलमेर बस हादसे में 20 लोगों की मौत, DNA जांच से होगी मृतकों की पहचान
1 / 6

1. जैसलमेर बस हादसे में 20 लोगों की मौत, DNA जांच से होगी मृतकों की पहचान

जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर जिले में मंगलवार एक निजी एसी स्लीपर बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसमें 20 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। लगभग 70 प्रतिशत झुलसे 16 लोगों को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का उपचार जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में कुल 57 लोग सवार थे। कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि आठ मृतकों की पहचान हो गई है। सभी राजस्थान के ही निवासी थे। इनमें जोधपुर निवासी महेंद्र मेघवाल, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। बाकी की पहचान में समय लग सकता है। उनकी पहचान डीएनए मिलान से की जाएगी। कलेक्टर ने मृतकों के स्वजनों से अपने डीएनए सैंपल देने की अपील की है।

Next