Morning news diary-15 October: जैसलमेर बस हादसे में 20 की मौत, हाईकोर्ट जजों का तबादला , मां-बेटे को किया कैद, मौत, रांची, देवघर
जैसलमेर में बस आग से 20 लोगों की मौत, बोकारो में मां-बेटे की कैद, रांची में 17 थानेदारों का तबादला, देवघर में बाबा मंदिर थाना प्रभारी की पोस्टिंग।देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई जजों का मंगलवार को तबादला किया गया। सुदामडीह न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
2. दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान समेत कई हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर
नई दिल्ली। देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई जजों का ट्रांसफर किया गया है। इन जजों के ट्रांसप्र की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने अगस्त में की थी। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस अवनीश झिंगन तथा केरल हाई कोर्ट की जस्टिस चंद्रशेखरन सुधा को दिल्ली हाई कोर्ट में भेजा गया है। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस तारा वितस्ता गंजू को क्रमश: राजस्थान हाई कोर्ट और कर्नाटक हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।गुजरात हाई कोर्ट से जस्टिस सीएम राय और इलाहाबाद हाई कोर्ट से जस्टिस दोनादी रमेश का आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में तबादला किया गया है। गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह को पटना हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस शुभेंदु सामंत को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट,मद्रास हाई कोर्ट की जस्टिस जे. निशा बानू को केरल हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।