Morning news diary-15 October: जैसलमेर बस हादसे में 20 की मौत, हाईकोर्ट जजों का तबादला , मां-बेटे को किया कैद, मौत, रांची, देवघर
जैसलमेर में बस आग से 20 लोगों की मौत, बोकारो में मां-बेटे की कैद, रांची में 17 थानेदारों का तबादला, देवघर में बाबा मंदिर थाना प्रभारी की पोस्टिंग।देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई जजों का मंगलवार को तबादला किया गया। सुदामडीह न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
3. बोकारो में 15 महीने तक मां-बेटे को कमरे में कैद रखा, पुलिस ने किया रेस्क्यू
बोकारो। बोकारो जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सांमने आयी है। एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लालच में मां-बेटे को 15 महीनों से घर में बंधक बनाकर कर रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस नेदोनों को रेस्क्यू कर लिया।आरोप है कि प्रॉपर्टी हड़पने की मंशा से सेक्टर 3 निवासी अनिल सिंह नामक व्यक्ति ने मां-बेटे को सेक्टर 6डी के मकान नंबर 2517 में पिछले 15 महीने से बंधक बनाकर रखा था। थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि एक घर में मां-बेटे को 15 महीने से बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया।दोनों को रेस्क्यू किया गया। पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि अनिल सिंह ने उन्हें और उनकी मां को बंधक बनाकर रखा था। अनिल सिंह कांग्रेस का महासचिव और इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का अध्यक्ष है। उसने हमें घर में बंद कर रखा था और बाहर से ताला लगा कर चला जाता था।जब लोगों से दवा और अन्य सामान मांगा जाता था, तो उन्हें रस्सी के सहारे बैग नीचे करके दवा लेने के लिए मजबूर किया जाता था।पर्याप्त भोजन भी नहीं मिलता था। चास के तारानगर के रहने वाले संतोष का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिस कारण मामला न्यायालय में था। अनिल सिंह ने मेरे केस में कुछ पैसे भी खर्च किए, जिसके एवज में हमारी चास वाली प्रॉपर्टी को वह हड़पना चाहता था, जिसके लिए उसने पावर ऑफ अटॉर्नी भी ले ली थी। उसने हमें 23 जुलाई 2024 से एक घर में बंधक बनाकर रखा था।