Morning news diary-15 October: जैसलमेर बस हादसे में 20 की मौत, हाईकोर्ट जजों का तबादला , मां-बेटे को किया कैद, मौत, रांची, देवघर

जैसलमेर में बस आग से 20 लोगों की मौत, बोकारो में मां-बेटे की कैद, रांची में 17 थानेदारों का तबादला, देवघर में बाबा मंदिर थाना प्रभारी की पोस्टिंग।देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई जजों का मंगलवार को तबादला किया गया। सुदामडीह न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

सुदामडीह में लोहा काटते समय हादसा, एक की दबकर मौत
4 / 6

4. सुदामडीह में लोहा काटते समय हादसा, एक की दबकर मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त के न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लोहे का भारी स्ट्रक्चर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।
मृतक की पहचान बनियाहिर सात नंबर फायर ब्रिगेड विभाग के पीछे रहने वाले वैधनाथ पासवान के पुत्र पवन पासवान (35) के रूप में हुई है। हादसे में उसका साथी सद्दाम और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।दोनों घायल युवक का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। लोकल लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बंद पड़ी इस रोपवे के लोहे को गैस सिलेंडर, कटर मशीन और रस्सी की मदद से काटने का काम चल रहा था। शनिवार को स्ट्रक्चर को बीचोंबीच काटने के दौरान अचानक पूरा हिस्सा धंस गया और उसी में दबकर पवन पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले जानकारी मिलते ही सुदमडीह पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों द्वारा लाये गये सामान को जब्त किया। 

Previous Next