महाराष्ट्र: मनी लांड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को ED ने किया अरेस्ट

ED मनी लांड्रिंग के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख क सोमवार देर रात अरेस्ट कर लिया।(ED  ने 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद यह कार्रवाई की।

महाराष्ट्र: मनी लांड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को  ED ने किया अरेस्ट
अनिल देशमुख (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। ED मनी लांड्रिंग के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख क सोमवार देर रात अरेस्ट कर लिया।(ED  ने 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद यह कार्रवाई की।

Morning news diary-2 November: SBI के एक्स चेयरमैन अरेस्ट,फरजी एसपी,फरजी एसआइ,साइबर क्राइम, शराब जब्त, चोरी, अन्य

देशमुख सोमवार को अपने वकील के साथ दिन में ही 11.50 बजे ईडी के समक्ष पहुंचे। उनसे आधी रात के बाद तक पूछताछ का क्रम चला। देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने कहा कि हमने मामले से जुड़े मामले की जांच में सहयोग किया। आज कोर्ट में जब उन्हें पेश किया जाएगा तब हम उनके रिमांड का विरोध करेंगे।

पुलिस अफसरों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये हर महीने वसूली की कंपलेन

उल्लेखनीय है कि मुंबई के एक्स पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के विरुद्ध पुलिस अफसरों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये हर महीने वसूली की कंपलेन की गयी थी। इसके बाद बांबे हाई कोर्ट ने उनके विरुद्ध सीबीआइ जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआइ ने देशमुख के खिलाफ FIR दर्जांज कर च शुरू कर दी थी।उन्हें महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर पद से इस्तीफा देना पड़ा था।ईडी अब तक पांच बार देशमुख को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेज चुकी है। पिछले सप्ताह बांबे हाई कोर्ट ने उनको राहत देने से इन्कार कर दिया था।  ईडी के सामने सोमवार कोपेश होने से पहले देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो और पत्र जारी करके कहा कि हालांकि हाई कोर्ट ने मुझे संवैधानिक अधिकार के तहत स्पेशल कोर्ट में जाने की स्वतंत्रता दी है। लेकिन फिर भी मैं आज ईडी ऑफिस जाऊंगा और जांच में सहयोग करूंगा।

हाई कोर्ट खारिज कर चुका याचिका

हाई कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को ही उनकी उस याचिका को खारिज कर चुका है, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा भेजे जा रहे समन को रद करने की मांग की थी। कोर्ट ने साफ कर दिया था कि देशमुख की याचिका सीबीआइ और ईडी को उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने से रोकने के आदेश के योग्य नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें थोड़ी राहत देते हुए कहा था कि यदि देशमुख को अपनी गिरफ्तारी की आशंका है तो इससे बचने के लिए वे आम आदमी की तरह उचित कोर्ट में जा सकते हैं।ईडी के सामने हाजिर होने से पहले देशमुख ने यह सवाल भी उठाया कि परमबीर सिंह की शिकायत पर उनकी जांच हो रही है। वह इसमें सहयोग करने के लिए ईडी के सामने पेश हो रहे हैं। लेकिन शिकायत करनेवाले परमबीर सिंह कहां हैं? सुनने में आ रहा है कि वे तो विदेश भाग चुके हैं।