Morning news diary-2 November: SBI के एक्स चेयरमैन अरेस्ट,फरजी एसपी,फरजी एसआइ,साइबर क्राइम, शराब जब्त, चोरी, अन्य

1. नई दिल्ली: SBI के एक्स चेयरमैन प्रतीप चौधरी अरेस्ट

नई दिल्ली: SBI के एक्स चेयरमैन प्रतीप चौधरी अरेस्ट

नई दिल्ली। होटल की संपत्ति को एनपीए घोषित कर सस्ते दाम पर बेचने के मामले में सीबीआइ ने एसबीआई के एक्स चेयरमैन प्रतीप चौधरी को दिल्ली से जैसलमेर पुलिस ने अरेस्रट किया है। प्रतीप चौधरी को जैसलमेर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। 

जैसलमेर में एक होटल ग्रुप से जुड़े एक मामले में प्रतीप चौधरी को दिल्ली स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया गया था। आरोप है कि लगभग 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर 25 करोड़ रुपये में बेचा गया। यह संपत्ति, वास्तव में,लोन के बदले में जब्त की गई थी। पुलिस के अनुसार होटल ग्रुप ने वर्ष  2008 में एसबीआई से कंस्ट्रक्शन के लिए 24 करोड़ रुपये का लोन लिया था। उस समय समूह का एक और होटल सुचारू रूप से चल रहा था। उसके बाद जब ग्रुप लोन की राशि नहीं चुका सका तो बैंक ने दोनों होटलों को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति मानकर जब्त कर लिया। उस समय बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी थे।बैंक ने तब दोनों होटलों को बाजार दर से काफी कम कीमत पर 25 करोड़ रुपये में एक कंपनी को बेच दिया। इस पर होटल समूह कोर्ट गया।इसी बीच 2016 में इसे क्रेता कंपनी ने अपने कब्जे में ले लिया। वर्ष 2017 में जब इस संपत्ति का मूल्यांकन किया गया तो इसका बाजार मूल्य 160 करोड़ रुपये पाया गया। वहीं रिटायरमेंट के बाद प्रतीप चौधरी उसी कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गये, जिसे यह होटल बेचा गया था। फिलहाल इन होटलों की कीमत 200 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

2. बिहार: मोतिहारी में फर्जी SP अरेस्ट, बिजनसमैन को फोन कर जमाता था धौंस

बिहार: मोतिहारी में फर्जी SP अरेस्ट, बिजनसमैन को फोन कर जमाता था धौंस

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अफसर बनकर बिजनसमैन पर रौब जमाने वाले को अरेस्ट कर लिया है।एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि रमगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदई से गिरफ्तार युवक का नाम मो. इमरान है। वह कपिलेदव सर्राफ मर्डर के आरोपित रितेश स‍िंंह के कहने पर बिजनसमैन को फोन कर धमकी दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कौडि़हार चौक से उत्तरप्रदेश के राम प्रसाद और गंगाप्रसाद यादव को अरेस्ट किया था। एफआइआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। इमरान तीसरा आरोपित है।

उल्लेखनीय है कि पलनवा पुलिस स्टेशन एरिया के ज्वलेरी बिजनसमैन कपिलदेव सर्राफ को नकली एसपी बनकर धमकी दी गई थी। कुछ दिनों बाद 13 सितंबर को कपिलदेव समेत दो बिजनसमैन की मर्डर कर दी गई। इस मामले में अब तक पांच लोगों को अरेस्टिंग हो चुकी है। इसमें रितेश स‍िंह ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी।

3. समस्तीपुर:मह‍िला को ठगने से पहले दो ढ़ोंगी बाबा अरेस्ट

समस्तीपुर:मह‍िला को ठगने से पहले दो ढ़ोंगी बाबा अरेस्ट

समस्तीपुर। विभूतिपुर पुलिस स्टेशन एरिया के महमदपुर सकड़ा टोले मुरियास्थान में सोमवार को दो ठगों ने बाबा के वेष में ढोंग रचकर एक महिला के घर से सोने की ज्वेलरी लेकर भागने के दौरान पकड़ा गया। महिला द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दरभंगा जिला अंतर्गत बहेड़ी पुलिस स्टेशन एरिया निवासीज्योतिष कुमार और गंगा कुमार नामक ढोंगी बाबा को दबोच लिया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि गांव की ही शीला देवी अपने पति अर्जुन सिंह और सास सीता देवी के साथ अपने दरवाजे पर बैठी थी। बिना नंबर प्लेट के एक अपाचे बाइक पर सवार चंदन टीका लगाए दो युवक बाबा के वेष में आकर प्यासे को पानी पिलाने की बातें कहीं। महिला घर के अंदर गई। एक जग पानी लाई और दोनों को पिलाई। इस बात पर बाबा के वेष में एक ने बोला कि तुम्हारा ग्रहगोचर खराब चल रहा है। पूजा पाठ करवाओगे तो ग्रहगोचर शांत हो जायेगा।  लालच में आकर महिला दोनों बाबा को घर के अंदर ले गई। ठग बाबा द्वारा बताये अगरबत्ती, चावल, पानी आदि का छिड़काव घर में किया।बाबा के वेष में शातिर ने उसे लाल रंग का कपड़ा दिया। सोने की ज्वेलरी खोलकर रख देने की बातें कहीं। तीनों को अगरबत्ती, चावल, पानी आदि लेकर बगल के पीपल पेड़ में तुरंत डाल देने की सलाह दी। जब तीनों घर से बाहर निकले तो बाबा के वेष में दोनों युवक भागने के लिए बाइक स्टार्ट किया। इस पर तीनों महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों की घेराबंदी कर ली। इस बीच महिला दौड़ कर अपने घर गई और देखी तो उसका अलमीरा खुला था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों शातिर युवक को हिरासत में ले लिया। इसके पास से पुलिस ने एक बाइक, स्वर्णाभूषण, लाल कपड़ा और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। 

4. बिहार: खगड़िया में फर्जी सब इंस्पेक्टर अरेस्ट, पुलिस महकमा में हड़कंप

बिहार: खगड़िया में फर्जी सब इंस्पेक्टर अरेस्ट, पुलिस महकमा में हड़कंप

खगड़िया। खगड़िया के मानसी पुलिस स्टेशन में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर काम करने के मामले का खुलासा हुआ है। इससे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को फर्जी एसआइ विक्रम कुमार से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। संभावना है कि सूबे में एक बडा गैंग काम कर रहा है, जो फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर लाखों रुपये ठगी कर युवाओं को एसआइ बनाने का ठेका ले रहा है।

एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि फर्जी एसआअ गिरफ्तार होने के बाद से इसकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अन्य जिलों के थानों में भी इस तरह के फर्जी दारोगा के होने की संभावना है। मानसी थाना के दैनिक प्रविष्टि के अनुसार तथाकथित फर्जी एसआइ विक्रम कुमार 26.08-21 को मानसी थाना में अपना योगदान देकर ट्रेनी के रूप में पूर्णरूपेण कार्य कर रहे थे। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर दारोगा विक्रम कुमार ट्रेनिंग सेंटर नहीं जाकर सीधे वर्दी पहनकर मानसी पुलिस स्टेशन पहुंच गया। एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार की जांच रिपोर्ट बाद उक्त फर्जी दारोगा पर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने दिया गया है। दारोगा मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है।

5. रांची: अमेजन में जॉब दिलाने के नाम पर भेजा लिंक, ठग लिए 5.41 लाख रुपये

रांची: अमेजन में जॉब दिलाने के नाम पर भेजा लिंक, ठग लिए 5.41 लाख रुपये

रांची। सीआइडी की साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में धनबाद माडा कॉलोनी हीरापुर के दीपक कुमार सिंह व कतरास कपुरिया ओपी स्थित उलीडीह रूद्दी निवासी रोहित कुमार सिंह को अरेस्ट किया हैं। इनके पास से क्राइम में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। दीपक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित बैरिया और रोहित मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद के फेसर जसरीबीघा का निवासी है। 

आरोप है कि दोनों रांची के रातू पुलिस स्टेशन एरिया के काठीटांड़ पंच मंदिर रोड निवासी अपूर्व विवेक को अमेजन पर पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एसएमएस से एक लिंक भेजा था। पांच लाख 51 हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में अपूर्व विवेक ने साइबर पुलिस स्टेशन में आठ सितंबर को एफआइआर दर्ज कराई थी।

6. गिरिडीह: बगोदर में पुलिस ने जब्त किया 15 लाख की अंग्रजी शराब, एक अरेस्ट

गिरिडीह: बगोदर में पुलिस ने जब्त किया 15 लाख की अंग्रजी शराब, एक अरेस्ट

गिरिडीह। बगोदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जीटी रोड औंरा के पास रविवार रात ट्रक में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने ड्राइवर रौशन कुमार को अरेस्ट कर लिया है। अवैध शराब बोकारो के बालीडीह से बिहार के हाजीपुर ले जाई जा रही थी। यह जानकारी सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद की ओर से एक ट्रक में ऊपर बिस्कुट लदा है और उसके नीचे अवैध अग्रेजी शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। टीम गठित कर जीटी रोड औंरा के पास वाहन जांच अभियान लगाया गया। कुछ देर बाद एक ट्रक को आते देखा गया। पुलिस ने ट्रक को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख ड्राइवर ट्रक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को ओवरटेक कर रोका। ड्राइवर रौशन कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर जिला वैशाली, बिहार) को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें डाला के ऊपर टाप बिस्कुट का कार्टून रखा हुआ था। उसके नीचे छिपाकर शराब की पेटियां रखी हुई थीं। कुल 225 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया। इसकी बाजार की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पकड़े जाने के भय से ट्रक को लोडिग प्वाइंट पर वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया जाता है। रास्ते में नंबर बदल दिया जाता है। पुलिस रौशन कुमार, बोकारो के ट्रक मालिक अनिल सिंह समेत अन्य दो व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज की है। मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी एवं सअनि राजनीश कुमार शामिल थे।

7. बोकारो: चास में 150 साल पुरानी संदूक काटकर चुरा ली पूर्वजों की संपत्ति

बोकारो: चास में 150 साल पुरानी संदूक काटकर चुरा ली पूर्वजों की संपत्ति

बोकारो। चोरों ने चास गंधाजोर में जमींदार खानदान की अंग्रेजों के जमाने की संदूक को गैस कटर से काटकर कई बेशकीमती ज्वेलरी चोरी कर ली है। फैमिली मेंबर विजय कुमार मिश्रा ने बताया उनके पूर्वजों ने अपने अंतिम समय में यह बताया था कि इस संदूक में सोने की ईट और ज्वेलरी हैं। हालांकि पारिवारिक विवाद की वजह से किसी ने इस संदूक को आज तक नहीं खोला था। उनके परिजन स्वर्गीय पंचानन मिश्रा के हिस्से में आये घर में यह संदूक रखी हुई थी। स्वर्गीय पंचाचन मिश्रा की पत्नी का भी देहांत 1995 में हो गया था। उसके बाद से इस घर में कोई रहता नहीं था। चोरों ने रविवार की रात घर में घुसकर  संदूक को गैस कटर से काटकर उसमें रखे कीमती ज्वेलरी चुरा लिये।

विजय मिश्रा ने बताया कि काशीपुर इस्टेट के अंतर्गत आने वाले गांधाजोर का उनके पूर्वज जमींदार थे। 1865 में काशीपुर इस्टेट (अब पुरुलिया जिला) के महाराजा देव सिंह से उनके पूर्वज स्वर्गीय केशव चंद्र मिश्रा को दो संदूक मिली थी। एक संदूक में रखे गहने से उनके पूर्वजों ने उस वक्त बहुत बड़ी संपत्ति खरीदी थी। दूसरी संदूक उसी तरह रखी हुई थी। विजय ने बताया कि पिता स्वर्गीय मदन मोहन मिश्रा समेत अन्य बताते थे कि इस संदूक में सोने की ईट और जेवरात रखे हुए हैं। पारिवारिक विवाद की वजह से इसे कभी खोला नहीं गया था। जिस घर में संदूक रखी गई थी। वहां का दरवाजा भी पुराना होकर गिर गया था। इसकी मरम्मत का काम रविवार को चल रहा था। इस काम में कई मजदूर लगे हुए थे। मजदूरों ने संदूक को देखकर उसकी फोटो तक मोबाइल से खींची थी।  विजय के अलावा उनके परिजन मांगा राम मिश्रा, कामाख्या मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, जितेन मिश्रा, परेश मिश्रा समेत अन्य सोमवार की सुबह वहां पहुंचे तो देखा कि संदूक को किसी ने गैस कटर से काट दिया है। पुलिस को सूचना दी गयी। चीरा चास ओपी से सब इंस्पेक्टर केशव मौके पर पहुंचसंदूक को खोलकर देखा गया तो यह खाली मिली।

8. धनबाद: धैया ठाकुरकुली छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद:  धैया ठाकुरकुली छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद।धैया ठाकुरकुली छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने बिहार जनता खान  मजदूर संघ के महासचिव रणविजय सिंह से मुलाकात की। बुके भेंट किया। कमेटी के सदस्यों ने श्री सिंह को छठ पूजा में ठाकुरकुली छठ तालाब आने का आमंत्रण भी दिया।

9. धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चाैक पर धरना-प्रदर्शन

धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चाैक पर धरना-प्रदर्शन

धनबाद। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं के साथ हुई हिंसा, धर्मस्थलों में तोडफ़ोड़ और आगजनी के खिलाफ तरुण हिन्दू संस्था के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर हिंदू संगठनों ने धरना देकर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान संपूर्ण बांग्लादेश में 100 से अधिक मंदिरों को तोड़ा गया. वहां आगजनी की गई। तीन साधुओं समेत एक दर्जन से अधिक हिंदुओं की हत्या और कई महिलाओं के साथ रेप किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि एक साथ पूरे देश में इस प्रकार का कुकृत्य यह साबित करता है कि बांग्लादेश से हिंदुओं को समाप्त करने की सुनियोजित साजिश चल रही है। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरता जिस प्रकार बढ़ती जा रही है, उससे वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं में दहशत का माहौल है। भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी ले। इस्लामी कट्टरता पूरी मानवता के लिए खतरा है। लेकिन, पूरी दुनिया इस मामले में चुप्पी साधे है। अफगानिस्तान में मुस्लिमों को शिकार बनाया जा रहा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ भारत में भी हिंदुओं पर आये दिन हमले हो रहे हैैं। कोई कुछ बोलने वाला नहीं है। मानवाधिकार संगठनों की भूमिका शर्मनाक रही है। जम्मू कश्मीर में धर्म देखकर हत्याएं हो रही हैैं। अगर, यह सब नहीं रुका तो जिहाद के नाम पर हो रही हिंसा की प्रतिक्रिया काफी खतरनाक होगी।

प्रसिडेंट व पीएम के नाम ज्ञापन

धरना के बाद प्रसिडेंट व पीएम नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण हिंदू के अध्यक्ष डा. नील माधव दास ने की। संचालन कपिलदेव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विहिप, बजरंग दल, भारत सेवाश्रम, जगरनाथ सेवा संघ, इस्कान, सनातन संस्था आदि संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कमलेश सिंह, उमाशंकर तिवारी, नंदा दुलाल सेनगुप्ता, डा. विद्युत चक्रवर्ती, अनुज सिन्हा, प्रमोद झा, स्वामी प्रयागात्मनंद जी महाराज, निताई रजवार, सुधांशु प्रसाद, पीके चटर्जी, हरिश जोशी, सुदाम कुंभकार, अशोक कुमार अश्क, इंद्रजीत प्रसाद सिंह, बासुदेव महतो, सुनील कुमार, रामानुज सिंह, सुमन मुखर्जी, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद थे।

10. धनबाद: डीसी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

धनबाद: डीसी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने कोहिनूर मैदान के पास स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने ईवीएम कक्ष, सील किए गए कमरे, वहां की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। यह एक रूटीन निरीक्षण था।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय पांडे उपस्थित थे।

11. धनबाद: शहरी, प्रखंड व अंचल में 51 मिठाई दुकानों का हुआ निरीक्षण

धनबाद: शहरी, प्रखंड व अंचल में 51 मिठाई दुकानों का हुआ निरीक्षण

धनबाद। दीपावली तथा छठ पर्व के मद्देनजर अभिहित पदाधिकारी सह एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह तथा सभी अंचल एवंं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने अपने क्षेत्र की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिले के 51 मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैध एफएसएसएआई लाइसेंस, निबंधन की उपलब्धता, साफ सफाई, पैकेजिंग, कीट नियंत्रण रिकॉर्ड, एक्सपायरी या सड़ा हुआ सामान, मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट इत्यादि की जांच की गई। 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने हीरक रोड स्थित मधुलिका वर्कशॉप, दादी स्वीट्स, सरायढेला स्थित मुंबई स्वीट्स का निरीक्षण किया। मधुलिका वर्कशॉप से खोवा और मोतीचूर लड्डू तथा दादी स्वीट से मोतीचूर लड्डू का सैंपल लिया गया। जिसे कोलकाता स्थित सेंट्रल फूड लैबोरेट्री में जांच के लिए भेजा जायेगा।

सीओ निरसा ने सात, सीओ पुटकी ने छह, सीओ तोपचांची ने सात, सीओ झरिया ने छह, सीओ कलियासोल दो, बीडीओ एगारकुंड ने चार, बीडीओ पूर्वी टुंडी ने तीन, बीडीओ धनबाद ने छह,सीओ बलियापुर ने चार, बीडीओ गोविंदपुर ने तीन मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया।फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के उपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

12. धनबाद:गया ब्रिज के रेल-अंडर-ब्रिज को चौड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने राइट्स के साथ किया एमओए 

धनबाद:गया ब्रिज के रेल-अंडर-ब्रिज को चौड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने राइट्स के साथ किया एमओए 

धनबाद। झारखंड सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन ने शहर के यातायात परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) पर हस्ताक्षर किये हैं। 

समझौते के एक हिस्से के रूप में, राइट्स धनबाद रेलवे स्टेशन के पास गया ब्रिज के मौजूदा रेल-अंडर-ब्रिज को चौड़ा करने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण करेगा, जो शहर में वाहनों के यातायात के लिए एक प्रमुख चोक पॉइंट है। छह महीने की अवधि में राइट्स सभी संबंधित हितधारकों के साथ कार्यपालक अभियंता, सड़क एवं निर्माण विभाग के कार्यालय को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास गया ब्रिज के मौजूदा रेल-अंडर-ब्रिज के चौड़ीकरण पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रदान करने के लिए काम करेगा।इसके बाद कार्य परियोजना को शुरू करने का प्रस्ताव है जो शहर में भीड़भाड़ को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

13. धनबाद:सेल कोलियरी प्रभाग में सतर्कता सप्ताह का समापन

धनबाद:सेल कोलियरी प्रभाग में सतर्कता सप्ताह का समापन

धनबाद। सेल- कोलियरी प्रभाग, चासनाला में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न किया गया। 
दिनांक 26 से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया था एवं पूरे सप्ताह प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। आज इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम की शुभारंभ कोलियरी प्रभाग के कार्यपालक निदेशक  वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं मुख्य महाप्रबंधक, कार्मिक एवं प्रशासन,  संजय तिवारी के कर कमलों के द्वारा माता सरस्वती एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर कोलियरी प्रभाग के कार्यपालक निदेशक  बी के तिवारी ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है और आज का दिन उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं सत्यनिष्ठा से प्रेरणा लेने का दिन है। सरदार पटेल के दृढ़ निश्चयता के कारण ही आज भारत एक राष्ट्र के रूप में दिख रहा है। उनकी दृढ़ निश्चयता से हमें शिक्षा लेनी है और अपने कार्यों में हमें भारत को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने के लिए वैसी ही दृढ़निश्चयता का समावेश करना है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन संजय तिवारी ने कहा कि हमारी सजगता एवं सतर्कता हमारी कार्यशैली में दिखनी चाहिए। 
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, चासनाला एवं जीतपुर, मोहम्मद अदनान, महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन, उदय कुलर्कणी, महाप्रबंधक सतर्कता, एस डी प्रसाद, उप महाप्रबंधक खनन,  संजय कुमार  विद्या भूषण पांडे, राघवेंद्र शर्मा, शैलेश कुमार, सुनील कांत, वरुण कुमार, प्रज्ञा रंजन बारिक, इम्तियाज गौरी, राम उदय सिंह, सौमेन मिश्रा, कैलाशपति महतो आदि उपस्थित थे।पूरे कार्य पूरे कार्यक्रम का संचालन राजू प्रसाद शर्मा, प्रबंधक सतर्कता ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में कृष्ण मुरारी तिवारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।