झारखंड: सात DIG व SP रैंक के IPS ऑफिसर्स को मिला एडीशनल चार्ज

झारखंड पुलिस ने सात आईपीएस अफसर को अपने काम के अलावा अलग-अलग डिपार्टमेंट का एडशनल चार्ज दिया गया है। ये सात आइपीएस अफसर डीआइजी व एसपी रैंक के हैं। पुलिस हेडक्वार्टर ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

झारखंड:  सात DIG  व SP  रैंक के IPS ऑफिसर्स को मिला एडीशनल चार्ज

रांची। झारखंड पुलिस ने सात आईपीएस अफसर को अपने काम के अलावा अलग-अलग डिपार्टमेंट का एडशनल चार्ज दिया गया है। ये सात आइपीएस अफसर डीआइजी व एसपी रैंक के हैं। पुलिस हेडक्वार्टर ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में गिरिडीह SP को फटकार, लापता लड़की एक माह में खोजकर लाइए, नहीं तो IPS का छीन लेंगे पुरस्कार

झारखंड पुलिस के कई डिपार्टमेंट में डीआईजी और एसपी रैंक के अफसरों नहीं रहने के कारण संबंधित कार्य के संपादन और वेतन की निकासी में काफी कठिनाई हो रही है।  इस कारण झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर  ने सात आईपीएस ऑफिसर्स को अलग-अलग डिपार्टमेंट का एडीशनल चार्ज दिया है।

यह भी पढ़ें:Morning news diary-6 August : युवक का मर्डर, हिंसक झड़प, दो युवकों को कुचला, डेटोनेटर ब्लास्ट,अन्य

जिन डीआइजी व एसपी को मिला एडीशनल चार्ज

सीआईडी डीआईजी एम तमिल वानन को रेल डीआईजी का एडीशनल चार्ज।
सुनील भास्कर को जैप डीआईजी का एडीशनल चार्ज।
सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी को एससीआरबी एसपी का एडीशनल चार्ज।
एसपी नक्सल अखिलेश वी वारियर को एटीएस का एसपी एडीशनल चार्ज।
जैप सात के कमांडेंट मो. अर्शी को जेएपीटीसी पदमा एसपी का एडीशनल चार्ज।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को एसपी जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट का एडीशनल चार्ज।
पलामू एसपी चंदन सिन्हा को जैप आठ और आईआरबी 10 के कमांडेंट का एडीशनल चार्ज।