झारखंड: सात-आठ जिले के एसपी समेत 12-15 IPS का होगा ट्रांसफर,पांच SP का DIG में होगा प्रमोशन 

झारखंड में सात-आठ जिले के एसपी समेत 12-15 IPS का ट्रांसफर मार्च माह में होने की संभावना है। ट्रांसफर होली से पहले या होली के बाद भी हो सकता है। गवर्नमेंट लेवल इसकी कवायद चल रही है। जिले में कप्तान बनने के लिए कुछआइपीएस अफसर लॉबिंग भी कर रहे हैं।

झारखंड: सात-आठ जिले के एसपी समेत 12-15 IPS का होगा ट्रांसफर,पांच SP का DIG में होगा प्रमोशन 
  • जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा, लोहरदगा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो,रामगढ़,खुंटी एसपी बदलेंगे!
  • एक डीआईजी भी को भी आईजी बनाकर दी जा सकती है जोन की जिम्मेवारी
  • जिले में कप्तान बनने के लिए लॉबिंग

रांची। झारखंड में सात-आठ जिले के एसपी समेत 12-15 IPS का ट्रांसफर मार्च माह में होने की चर्चा है।यह  ट्रांसफर होली से पहले या होली के बाद भी हो सकता है। गवर्नमेंट लेवल इसकी कवायद चल रही है। जिले में कप्तान बनने के लिए कुछआइपीएस अफसर लॉबिंग भी कर रहे हैं।

धनबाद: निरसा में फिर इगिलगल कोल माइनिंग में दो की मौत, एक जख्मी
पांच एसपी रैंक के अफसरों का एक जनवरी 2022 से डीआईजी में प्रमोशन ड्यू है। एडीजी, आइजी व डीआईजी रैंक के अफसरों का प्रमोशन हो गया है। एसपी रैंक का प्रमोशन लटका हुआ है। जानकार सोर्सेज के अनुसार जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा, लोहरदगा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़ व खुंटी एसपी का नाम ट्रांसफर हैं। ट्रांसफर का कारण पोस्टिंग अवधि पूरी होने, प्रमोशन आदि बताया जा रहा है। 2005 बैच आइपीएस सह पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा को प्रभारी आईजी बनाया जा सकता है। श्री लकड़ा के बैच के आइपीएस पंकज कंबोज व असीम विक्रांत मिंज को प्रभारी आईजी बनाकर पहले रांची व बोकारो जोन में पोस्टिंग की गयी है। अभी दुमका व पलामू जान में कोई आईजी नहीं है। 
पांच आइपीएस बनेंगे डीआईजी
2008 बैच के आइपीएस जमशेदपुर एसएसपी तमिल वानन, चाईबासा एसपी अजय लिंडा, सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज ,जामाताड़ा एसपी दीप कुमार सिन्हा व जैप वन कमांडेंट अनिश गुप्ता जनवरी 2022 से ही डीआईजी में प्रमोशन ड्यू चल रहा है। पाचों को डीआईजी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जमशेदपुर, चाईबासा,जामताड़ा व सिमडेगा एसपी के साथ ही जैंव वन कमांडेंट का पद खाली हो जायेगा। पलामू व दुमका में जोन आईजी, कोल्हान व रांची रेंज में डीआईजी का पोस्ट खाली चल रहा है। अगर पलामू डीआईजी को प्रभारी आइजी बनाया गया तो वहां भी डीआईजी पोस्ट खाली हो जायेगा। 

जूनियर पुलिस कप्तान व सीनीयर सिटी व रुरल एसपी के रुप में कर रहे हैं काम
लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा सेंट्रल डिपुटेशन पर जा रही है। बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, खुंटी, साहेबगंज, दुमका व गोड्डा समेत एक-दो अन्य एसपी का भी ट्रांसफर किया जा सकता है। 2016 बैच के रांची के सिटी एसपी सौरभ व 2010 बैच के रांची के रुरल एसपी नौशाद आलम, 2015 बैच के जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट व धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार को भी बदला जा सकता है। चारों एसपी से जूनियर बैच के आइपीएस अभी जिलों के पुलिस कप्तान हैं।
 शम्स तबरेज के डीआइजी बनने में अड़ंगा
2008 बैच के आइपीएस अफसर व सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज को डीआईजी में प्रमोट करने में अड़ंगा लग सकता है। पुलिस हेडक्वार्टर ने सिमडेगा एसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्हें जिला से हटाने के लिए गवर्नमेंट को पत्र भेजा गया है। ऐसे में उनके प्रमोशन में पेंच फंस सकती है। 
आइपीएस के  27 पोस्ट खाली, नौ बड़े पोस्ट एडिशनल चार्ज में
झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी है। डीजी रैंक से लेकर कमांडेंट तक को पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। अभी आइपीएस के 27 पोस्ट खाली चल रहे हैं। आईजी रैंक में प्रभात कुमार आइजी प्रोविजन हैं लेकिन आईजी जैप व आइजी जैंप के चार्ज में हैं।
40 'की-पोस्ट' जहां आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य
स्टेट के 40 ऐसे 'की-पोस्ट' में आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य है। इनमें 29 पद पूरी तरह खाली हैं, जिनका एडीशनल चार्ज भी किसी को नहीं दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार सिर्फ 11 पोस्ट पर ही एडीशनल चार्ज दिया गया है। ये ऐसे पोस्ट हैं, जिन्हें एक बटालियन, जिला, रेंज, दोन व चीफ के नेतृत्व की जिम्मेदारी है। इनमें तीन एडीजी, पांच आइजी, 10 डीआइजी, पांच एसपी व पांच कमांडेंट के पोस्ट हैं। एडीजी स्पेशल ब्रांच जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट खाली है।

कई पोस्ट खाली,कई एडीशनल चार्ज में

डीजी रैंक: एसीबी (प्रभार में), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली)।
एडीजी रैंक: मोर्डनाइजेशन (खाली) व स्पेशल ब्रांच (खाली)।
आइजी रैंक

पुलिस हेडक्वार्टर (खाली), स्पेशल ब्रांच (एडीशनल चार्ज ), एसटीएफ (एडीशनल चार्ज), दुमका जोन, पलामू  जोन (खाली), सीआइडी में आइजी के दो पोस्ट (दोनों खाली), जैप (खाली), आईजी रैंक में पुलिस अकादमी हजारीबाग खाली।

डीआइजी रैंक
रांची (खाली), कोल्हान (खाली), पुलिस ट्रेनिंग (खाली), जैप (खाली), जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट (खाली), एसआइबी (खाली), स्पेशल ब्रांच (एडीशनल चार्ज), वायरलेस (खाली), एसीबी (खाली), रेल (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली)।
एसपी रैंक
ऑपरेशन (खाली), एआइजी टू डीजीपी (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली), ट्रेनिंग (खाली), एसीबी में तीन एसपी (एक खाली, दो एडीशनल चार्ज में), रेल एसपी धनबाद (एडीशनल चार्ज), ट्रैफिक एसपी रांची (खाली)।
कमांडेंट

जैप-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-1 (खाली), आइआरबी-3 (खाली), आइआरबी-4 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-8 (खाली), आइआरबी-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-10 (खाली), एसआइआरबी-2 (एडीशनल चार्ज) व एसआइएसएफ (खाली)।

झारखंड के 19 आइपीएस अफसर सेंट्रल डिपुटेशन

एसएन प्रधान, एमएल भाटिया, संपत मीणा, नवीन सिंह, डॉ बलजीत, आशीष बात्रा, मनोज कौशिक, साकेत सिंह, क्रांति गरदेशी,कुलदीप द्विवेदी, अनुप टी मैथ्यू, माइकल राज, राकेश बंसल, हरिलाल चौहान,जया राय, पी मुरुगन, अखिलेश वारियर।