धनबाद: निरसा में फिर इगिलगल कोल माइनिंग में दो की मौत, एक जख्मी

कोयला राजधानी धनबाद में इलिगल कोल माइनिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की सुबह इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें कमारडीह निवासी निताई बाउरी गंभीर रूप से जख्मी है। 

धनबाद: निरसा में फिर इगिलगल कोल माइनिंग में दो की मौत, एक जख्मी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में इलिगल कोल माइनिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की सुबह इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें कमारडीह निवासी निताई बाउरी गंभीर रूप से जख्मी है। 

झारखंड: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक लाख एक हजार 101 करोड़ का बजट किया पेश

बताया जाता है कि दर्जन भर कापैसरा आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग कर रहे थे। आचानक चट्टान गिरने से तीन लोग दब गये। दो की मौके पर ही मौत हो गयी। एक जख्मी हो गया। माइनिंग में लगे अन्य लोगआनन-फानन में चट्टान हाटकर दोनों बॉडी को निकाल ले भागे। घटना के बाद इलिगल माइनिंग व कोयला चुन रहे लोगों में भगदड़ मच गयी। मौके पर मौजूद सभी भाग निकले। सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ईसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के अफसर भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन चाल धंसने  व किसी की मौते की घटना से इनकार कर रही है। 

बंगाल व बिहार से मजदूरों को मंगाकर कराया जा रहा इलिगल कोल माइनिंग
बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट से इलिगल कोल माइनिंग के लिए कोल तस्कर द्वारा बिहार-बंगाल के अलावा धनबाद के पड़ोसी जिले से मजदूरों को बुलाकर धड़ल्ले से काम कराया जा रहा है। मुगमा इलाके में सैंकड़ों मजदूर दूसरे स्थानों से आकर इलिगल कोल माइनिंग  करने का काम कर रहे हैं। इन मजदूरों का कोई पहचान तस्करों के पास नहीं रहता है। ऐसे में जब दुर्घटना घट जाती है तो मजदूर मंगाने वाले तस्कर चुप्पी साध लेते हैं।  
निरसा एरिया में पिछले 23 जनवरी 2019 से लेकर तीन मार्च तक में 19 लोगों की मौत आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग के दौरान हो चुकी है। दो दर्जन  से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।