धनबाद में 23 नवंबर 13 कोरोना पॉजिटिव मिलेस जिले में संक्रमित की संख्या 6921 हुई

धनबाद। जिले में सोमवार 23 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6921 हो गयी है। आज 13 लोगों ने कोरोना का हराया है।

धनबाद में 23 नवंबर 13 कोरोना पॉजिटिव मिलेस जिले में संक्रमित की संख्या 6921 हुई
  • अब तक 88 की मौत,कोरोना संक्रमित 6733 ठीक हुए

 धनबाद। जिले में सोमवार 23 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6921 हो गयी है। आज 13 लोगों ने कोरोना का हराया है।

जिले में कोरोना संक्रमित 6733 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना  से अब तक 87 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 11 एक्टिव केस हैं।आज एसएनएमएमसीएच के आरटी पीसीआर में दो, सदर अस्पताल के ट्रू नेट में सात व रैपिड किट से हुई जांच में चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हीरापुर, कार्मिक नगर, भूली, कोयला नगर, भेलाटांड़, सुरूंगा बलियापुर, विजयपुर, कालुबाथन से एक-एक, जगजीवन नगर से दो और डिगावाडीह से तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्पेशल आरटी पीसीआर में 236, ट्रू-नाट में 585 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 236 तथा ट्रू-नाट में 585 लोगों का सैंपल लिया गया।*स्पेशल आरटी पीसीआर* से सदर अस्पताल में 38, रमजानपुर 25, लोदना 39, तोपचांची 22, टुंडी 21, बाघमारा 28, जोगता 6, मोदीडीह एक, बलियापुर 13, प्रखंड मुख्यालय निरसा 16 एवं सीएचसी निरसा में 27 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल में 408, केंदुआडीह 64, सीएचसी सदर 60, झरिया जोरापोखर चासनाला 45, तोपचांची में 8 लोगों का सैंपल लिया गया।

 13 लोगों ने दी कोरोना को मात

कोरोना वायरस को हराकर सोमवार को 13 लोग स्वस्थ हुए हैं।. इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि निरसा पॉलिटेक्निक से आठ, पीएमसीएच कैथ लैब से चार तथा टाटा अस्पताल जामाडोबा से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन में भेज दिया गया है।