IPL 2021 MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराया, आरआर की चौथी हार

आइपीएल के 14वें सीजन का 24वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराया।

IPL 2021 MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराया, आरआर की चौथी हार

नई दिल्ली।आइपीएल के 14वें सीजन का 24वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराया।

मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाये। जवाब में क्विंटन डिकॉक के फिफ्टी के दम पर टीम ने तीन विकेट खोकर 18.3 ओवर में टारगेट हासिल किया। 

मुंबई की पारी, डिकॉक की फिफ्टी

मुंबई के लिए कैप्टन रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत करने उतरे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में क्रिस मौरिस ने रोहित को चेतन साकरिया के हाथों 14 रन पर कैच करवाया। मौरिस ने 16 रन पर बैटिंग कर रहे सूर्यकुमार को अपना दूसरी शिकार बनाया। डिकॉक ने 35 बॉल पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया। क्रुणाल पांड्या को 39 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। डिकॉक ने 50 बॉल पर 70 रन की नॉट आउट पारी। डिकॉक छह चौके और दो छक्के लगाये। राजस्थान की तरफ से क्रिस मौरिस ने दो जबकि मुस्तफिजुर ने एक विकेट लिया।

राजस्थान की पारी
जोस बटलर ने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट लिए 66 रन की पार्टनरशीप की। राहुल चाहर ने बटलर को 41 रन पर आउट करके इस जोड़ी तोड़ दिया। यशस्वी जयसवाल को राहुल चाहर ने 32 रन पर आउट किया। कैप्टन संजू सैमसन ने 27 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके किया। शिवम दूबे 35 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की बॉल पर उन्हीं के द्वारा कैच आउट हुए। डेविड मिलर ने सात रन जबकि रेयान पराग ने आठ रन की नॉ़ट पारी खेली।