झारखंड:जेल कस्टडी से रिलीज हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, दिल्ली में ही रहने की संभावना

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जेल की कस्ट डी से कर दिया गया है। जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि लालू एम्स के डॉक्टर्स की सलाह पर ही बाहर निकलेंगे। 

झारखंड:जेल कस्टडी से रिलीज हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, दिल्ली में ही रहने की संभावना

रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जेल की कस्ट डी से कर दिया गया है। जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि लालू एम्स के डॉक्टर्स की सलाह पर ही बाहर निकलेंगे। 
इससे पूर्व रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल सुपरिटेडेंट की ओर से एम्स को पत्र भेजा गया है। इसमें कोर्ट के रिलीज ऑर्डर के साथ लालू को रिलीज करने का अनुरोध किया गया है। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर की ओर से एम्स डायरेक्टर व सुपरिटेंडेंट को एक पत्र भेजा गया है। इसमें हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद सीबीआइ के स्पेशल जज सह अपर न्यायायुक्त रांची द्वारा जारी रिलीज ऑर्डर का हवाला देते हुए लालू को मुक्त करने के लिए कहा गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि पिछले 23 जनवरी 2021 से एम्स नई दिल्ली में इलाजरत उच्च श्रेणी सजयाफ्ता बंदी लालू यादव को जेल की अभिरक्षा से मुक्त किया जाए।र जरूरत पड़ने पर सामान्य नागरिक की तरह एम्स में उनका इलाज किया जाए। इस पत्र को जेल सुपरिटेंडट की ओर से एम्स के लिए स्पीड पोस्ट कर दिया गया। एम्स को स्पीड पोस्ट मिलते ही लालू जेल अभिरक्षा से मुक्त कर दिये गये।
उल्लेखनीय कि लालू की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें रांची जेल प्रशासन की ओर से एम्स भेजा गया था। वे पिछले 23 जनवरी 2021 से एम्स में इलाजरत हैं।

झारखंड हाई कोर्ट से 18 अप्रैल को मिली चुकी है बेल

लालू प्रसाद यादव को बीते 18 अप्रैल को झारखंड के हाई कोर्ट ने चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में बेल दे दी। इसके साथ उन्हें2 चारा घोटाला के उन तीनों मामलों में बेल मिल गई है, जिनमें वे सजायाफ्ता हैं। चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार का एक और मुकदमा फिलहाल लोअर कोर्ट में लंबित है।

वर्ष 2017 की 23 दिसंबर से रांची जेल में हैं लालू 

चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पाये लालू प्रसाद यादव वर्ष 2017 की 23 दिसंबर से रांची के होटवार जेल में हैं। उन्हेंथ आधी सजा पूरी कर लेने के तर्क पर सशर्त बेल मिली है। कोर्ट ने लालू पर बेल के दौरान हाई कोर्ट से आदेश लिए बगैर देश से बाहर जाने तथा अपना मोबाइल नंबर और पता नहीं बदलने की शर्त रखी है।
जेल से बाहर आकर दिल्ली में ही बेटी मीसा के घर जाने की संभावना
लालू यादव ने गुरुवार को बेल बांड भर दिया है। साथ ही दस लाख रुपये की राशि में जमा कराई है। सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं। लालू अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं। बताया जाता है कि आरजेडी सुप्रीमो बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवाज पर जा सकते हैं। हालांकि डॉक्टर्स की सलाह पर लालू अंतिम निर्णय लेंगे।