झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। आज उन्होंने अपने प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साथ वैक्सीन लगवाई। 

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। आज उन्होंरने अपने प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साथ वैक्सीन लगवाई। 

सीएम ने कहा कि कोविड-19 का टीका सुरक्षित है, असरदार है। सभी राज्य वासियों से अपील है कि कृपया टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। कोविड-19 टीका लगाने को लेकर कई भ्रांतियां, डर और अफवाहें भी सुनने को मिल रही है। कृपया उन सब पर बिल्कुल ध्यान न दें। स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।

सीएम ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का निश्शुल्क टीकाकरण कराने का सरकार ने निर्णय किया है। आपके सहयोग से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सीएम को टीकाकरण का प्रमाण पत्र सौंपा।