धनबाद: डेको मैनेजर मधु सिंह पर फायरिंग व बमबाजी मामला का खुलासा,एक अरेस्ट, अमन सिंह ने कराया था हमला

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के रिवर साइड कॉलोनी निवासी बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मैनेजर मधु सिंह पर फायरिंग व बमबाजी का खुलासा हो गया है।

धनबाद: डेको मैनेजर मधु सिंह पर फायरिंग व बमबाजी मामला का खुलासा,एक अरेस्ट, अमन सिंह ने कराया था हमला

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के रिवर साइड कॉलोनी निवासी बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मैनेजर मधु सिंह पर फायरिंग व बमबाजी का खुलासा हो गया है।पुलिस ने घटना में शामिल डिगवाडीह 12 नंबर ऑफिसर कॉलोनी निवासी धीमन सेन को अरेस्ट कर लिया है। सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, सुदामडीह ओसी आदित्य नायक समेत अन्य उपस्थित थे।


डीएसपी ने बता कि धीमन के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया ब्लू और सफेद रंग का अपाची बाइक, दो एंड्राइड मोबाइल, दो हजार रुपये नगद एवं स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में धीमन ने बताया कि जेल में बंद अमन सिंह और चंदन यादव के कहने पर 50 हजार रुपये में घटना को अंजाम दिया। रीवर साइड कॉलोनी स्थित बीसीसीएल क्वाटर नम्बर एम/184 पर 24 अप्रैल की अहले सुबह आकर गोली व बम चलाया। घटना में उसके साथ अलकडीहा ओपी एरिया के सेठ कोठीनिवासी राजा हांडी भी था। राजा हांड़ी अभी फरार है। 

दहशत फैलाने के लिए किया था हमला
पूछताछ के दौरान धीमन ने बताया कि जेल में बन्द अमन सिंह और चंदन यादव के कहने पर मधु सिंह के घर पर दहशत फैलाने के लिए हमला किया था। अमन सिंह पूर्व से ही मधु सिंह से रंगदारी की मांग कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।

मधु सिंह की कंपलेन पर सुदामडीह पुलिस स्टेशन में 24 अप्रैल को ही जेल में बंद शूटर अमन सिंह व अन्य दो के विरुद्ध जान मारने की नीयत से गोली व बम चलाने के आरोप में कांड संख्या 23/21, धारा 120 (बी) 448, 307, 385, 387, 34 भादवि, 27 आ‌र्म्स एक्ट, 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी। एसएसपी, सिटी एसपी के निर्देशानुसार क्रिमिनलों को अरेस्ट करने के लिए सिंदरी  डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। डीएसपी ने कहा कि टेक्निकल सेल व लोकल गुप्तचरों मदद से धीमन सेनगुप्ता को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में धीमन ने बताया कि अपाची बाइक को वह खुद चला रहा था। बाइक के पीछे सेठ कोठी निवासी राजा हाड़ी बैठा था। राजा ने मधु सिंह पर पहले गोली चलाई, फिर झरिया की एक दुकान से खरीदी गई 120 रुपये के सुतरी पटाखा बम को फोड़ा था। इसके बाद दोनों बलियापुर गांव में रिश्तेदार के घर बाइक को खड़ी कर स्पलेंडर से धनबाद की ओर निकल गये। डीएसपी ने कहा कि इस मामले में जेल में बंद अमन व चंदन को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। 

पुलिस टीम में शामिल अफसर

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजदेव सिंह, सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, सुदामडीह के एसआइ अभिजीत कुमार, रोशन कुमार दुबे, भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार, पुलिस लाइन के एसआइ राजेश कुमार, शिवनारायण राम शामिल थे।