Dhanbad: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की ढाई किलो चांदी और पिस्टल के साथ पांच अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने 19 सितंबर को केंदुआडी पुलिस स्टेशन के गोधर पुल के के समीप चांदी की ज्वेलरी के हॉलसेल बिजनसमैन से पांच किलो चांदी ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने चोरी की चांदी खरीदने वाले दुकानदार समेत पांच को अरेस्ट किया है। 

Dhanbad: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की ढाई किलो चांदी और पिस्टल के साथ पांच अरेस्ट
ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने 19 सितंबर को केंदुआडी पुलिस स्टेशन के गोधर पुल के के समीप चांदी की ज्वेलरी के हॉलसेल बिजनसमैन से पांच किलो चांदी ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने चोरी की चांदी खरीदने वाले दुकानदार समेत पांच को अरेस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 21 अफसर एसडीओ बनाये गये


पुलिस ने एक बाइक,ढाई किलो चांदी,एक देशी पिस्टल और कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने टिंकू भुइंया, दीपक कुमार, सूरज यादव, राहुल कुमार नामक क्रिमिनलों के साथ लूट की ज्वेलरी खरीदने वाला दुकानदार गणेश कुमार को भी अरेस्ट किया है। सिटी एसपी अजित कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत 19 सितंबर को केंदुआडीह बाजार स्थित विजय वर्मा की ज्वेलरी दुकान से पांच किलो चांदी की ज्वेलरी की लूट हुई थी। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर इस मामले में एक टीम गठित किया गया था। पुलिस टीम ने धनबाद के अलग-अलग जगहों से लूट में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। 
एसपी ने बताया कि क्रिमिनलों ही निशानदेही पर जिस दुकानदार ने लूट की ज्वेलरी की खरीद की थी उसे भी अरेस्ट कर लिया गया। केंदुआडीह थानेदार सुरेंद्र कुमार के पुलिस ने लूटकांड में शामिल क्रिमिनलों रिंकू भुइयां, केंदुआडीह, दीपक कुमार धनसार, सूरज यादव न्यू दिल्ली कॉलोनी धनसार और राहुल रवानी केंदुआडीह को अरेस्ट कर लिया। चारों की निशानदेही पर ढा़ई किलो चांदी के दुकानकार को पकड़ा गया।
उन्होंने जिले के सर्राफा कारोबारीयों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में वह चोरी का माल(सोना -चांदी) ना खरीदें और जैसे ही कोई व्यक्ति चोरी का सामान उनके यहां बेचने आये तो इसकी सूचना वह तुरंत पुलिस को दें,ताकि इस तरह के वारदात करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। व्यवसाईयों की अपनी प्रतिष्ठा भी धूमिल ना हो।