अब आठ जनवरी से चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, वापसी  में 11 जनवरी से चलाया जायेगा

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस अब एक जनवरी के बदले आठ जनवरी से चलेगी। वापसी में इस ट्रेन को 11 जनवरी से चलाया जायेगा। इस संबंध में रेलवे ने शनिवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया।

अब आठ जनवरी से चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, वापसी  में 11 जनवरी से चलाया जायेगा
  • एक जनवरी के बदले अब आठ जनवरी से चलेगी

धनबाद। धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस अब एक जनवरी के बदले आठ जनवरी से चलेगी। वापसी में इस ट्रेन को 11 जनवरी से चलाया जायेगा। इस संबंध में रेलवे ने शनिवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया। 
दक्षिण मध्य रेलवे के राजमुंदरी स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग चल रहा है। आठ जनवरी तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। इंटरलॉकिंग की वजह से इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनें कैंसिल हैं। बगैर इसे ध्यान में रखकर ही अलेप्पी एक्सप्रेस को एक जनवरी से चलाने की घोषणा  कर दी गई थी। अब रेलवे को अपनी गलती का एहसास हुआ तो आनन-फानन में नयी डेट फिक्स की गई। इस ट्रेन का टाइम टेबल पहले ही बदल दिया गया है। लगभग एक दर्जन स्टेशनों से ठहराव भी हटा लिया गया है। हालांकि झारखंड में किसी ठहराव में बदलाव नहीं हुआ है। 
 टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू होने की संभावना
अलेप्पी एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग के लिए इसीआर की ओर से सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी और इसके नंबर का पहला अंक एक के बजाय शून्य होगा। इस वजह से टिकटिंग सिस्टम को नये सिरे से अपडेट करना पड़ रहा है। क्रिसमस की छुट्टी के बाद शनिवार और रविवार होने के कारण सोमवार को सिस्टम अपडेट होने के बाद मंगलवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है। हालांकि रेलवे सोर्सेज का कहना है कि अब नये साल में ही बुकिंग शुरू होने की संभावना है।