धनबाद में सात अगस्त को 58 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1172 पहुंची

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। जिले में शुक्रवार सात अगस्त को 59 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1172 हो गयी है।

धनबाद में सात अगस्त को 58  कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1172 पहुंची
  • जिले में 835 लोग संक्रमण से ठीक हुए
  • अब तक 17 कोरोना पेसेंट की मौत

धनबाद। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। जिले में शुक्रवार सात अगस्त को 58 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1172 हो गयी है।

आज रेलवे हॉस्पीटल से छह, खास धनबाद से एक, बरटांड़ से तीन, भेलाटांड़ बस्ती से एक, भुईफोड़ से एक, भिस्तीपाड़ा से एक, सीएस ऑफिस के समीप से एक,CMRI क़ॉलोनी से एक, लुबी सकुर्लर रोड से एक, धैया से एक, साइबर पुलिस स्टेशन से एक, कस्तूरबा नगर से पांच, न्यू बैंक कॉलोनी से एक, MIG हाउसिंग कॉलोनी से चार पॉजिटिव मिले हैं। अनुग्रह नगर धनसार से एक, बालाजी कॉलोनी से एक,मनईटांड़ से एक, कार्मिक नगर से एक, कोयला नगर से दो, कुसुम बिहार से एक, हाजरा हॉस्पीटल के समीप एंपायर बिल्डिंग से एक, नया बाजार से एक, जोड़ाफाटक रोड से एक, PMCH से दो, सरायढेला से एक नये पेसेंट मिले हैं। 
एसीसी प्लांट सिंदरी से एक, सिंदरी से एक, शहरपुरा से एक, तिसरा से एक, हेट कांड्रा से चार, खास झरिया से एक, डुमरी से एक, बलियापुर बाजार से दो, करमाटांड़ तेतुलमारी से एक, महेशपुर से दो व टुंडी लछुआरडीह से एक संक्रमित मिले हैं।  जिले में कोरोना संक्रमित 835 लोग  ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। 
धनबाद: मेडिकल बुलेटिन : सात अगस्त

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1522
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 35
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 430

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 06
एसएसएलएनटी : 02
रेलवे अस्पताल : 02
कुल : 10

आईसोलेशन : 12

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 08
सदर अस्पताल : 163
बाघमारा : 07
टुंडी : 131
कुल : 309

कुल पोजिटिव केस : 1172
एक्टिव केस : 347
संक्रमण से ठीक हुए : 835
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 17