Bihar : JDU का कोई लीडर BJP के संपर्क में नहीं, जो थे वो चले गये: ललन सिंह

जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी का कोई लीडर बीजेपी के संपर्क में नहीं है, जो थे वे (आरसीपी सिंह) चले गये। ललन सिंह ने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी (मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता, वह उतना ही बीजेपी के संपर्क में ) को खारिज किया है।

Bihar : JDU का कोई लीडर BJP के संपर्क में नहीं, जो थे वो चले गये: ललन सिंह
  • जेडीयू प्रसिडेंट ने कुशवाहा के बयान को नकारा

पटना। जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी का कोई लीडर बीजेपी के संपर्क में नहीं है, जो थे वे (आरसीपी सिंह) चले गये। ललन सिंह ने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी (मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता, वह उतना ही बीजेपी के संपर्क में ) को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें:KL Rahul-Athiya Shetty Wedding :  केएल राहुल- अथिया शेट्टी की शादी संपन्न
ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कुशवाहा की जदयू से नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कभी कोई समस्या रखी तो उसका निराकरण किया गया। उनके साथ आये रालोसपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम से जब कभी समय मांगा, तुरंत दिया गया। जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के इस आंकलन से भी असहमति व्यक्त की कि जेडीयू कमजोर हो रहा है।
जेडीयू की सदस्यता में अपना योगदान बतायें कुशवाहा: ललन
ललन सिंह ने कहा कि हम कुढ़नी उप चुनाव में हारे, लेकिन हमें 72 हजार वोट मिले। उपचुनाव में कैंडिडेट चयन में हुई भूल के कारण यह हार मिली। क्योंकि क्षेत्र में हमारे कैंडिडेट के प्रति काफी नाराजगी थी। वोटरों के सामने कई बार मैंने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। बिना उनके प्रयास से जेडीयू के सदस्यों की संख्या 75 लाख पार नहीं करती।ललन ने कहा कि रालोसपा से आए नेताओं-कार्यकर्ताओं को सदस्यता बनाने के लिए रसीद बही दी गई थी। अब कुशवाहा विचार कर बतायें कि 75 लाख की सदस्यता में उनका कितना योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा महात्मा ज्योति बा फूले परिषद के बैनर पर कार्यक्रम कर रहे थे। उनसे कहा गया कि वे कार्यक्रम करें, लेकिन कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू के जिलाध्यक्ष करें। संचालन की जिम्मवारी परिषद के अध्यक्ष के पास रहे। सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने कभी उनसे पार्टी से नाराजगी की चर्चा नहीं की।

हमने किसी पर बीजेपी के संपर्क में होने का आरोप नहीं लगाया: उपेंद्र
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से संपर्क रखने वाले जेडीयू के किसी नेता का नाम नहीं लिया न ही मिलने का आरोप लगाया है। लेकिन हॉस्पिटल में एडमिट रहने के समय उनके बारे में जिस तरह से चर्चा हो रही थी, उससे जुड़े सवाल पर ही कहा था- मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता, वह उतना ही बीजेपी के संपर्क में। उन्होंने स्वीकार किया कि सीएम नीतीश कुमार ने उनके जेडीयू में आने-जाने के बारे में जिस अंदाज में कहा था, उससे पीड़ा हुई।

कुशवाहा ने स्वीकार किया कि उन्होंने जब कभी सीएम से मिलने की इच्छा प्रकट की, तुरंत समय मिल गया। हां, वह आज भी इस विचार पर कायम हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है। इसे मजबूत करने की जरूरत है। कुशवाहा ने इशारे में कहा कि वह दल में अपनी वर्तमान भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं। मैं दो साल से पवेलियन में बैठा हूं। खेलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इसके बाद भी पार्टी नेतृत्व के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। हम पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं। इसके बाद हमारी भूमिका पर संदेह किया जाए तो यह अच्छा नहीं लगता है।