आधार का ट्रेलर रिलीज, कास्टिंग में धनबद की बेटी शारदा का अहम रोल

एक्टर सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, विनीत कुमार सिंह, रघुवीर यादव, पृथवी अभिनीत फिल्म आधार पांच फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म कोयला राजधानी धनबाद और बाबा नगरी देवघर से जुड़ी हुई है।

आधार का ट्रेलर रिलीज, कास्टिंग में धनबद की बेटी शारदा का अहम रोल
फिल्म का पोस्टर। इनसेट में शारदा गिरि।
  • देवघर के ग्रामीण इलाकों में हुई है फिल्म की पूरी शुटिंग,धनबाद में की गयी है कास्टिंग 

धनबाद। एक्टर सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, विनीत कुमार सिंह, रघुवीर यादव, पृथवी अभिनीत फिल्म आधार पांच फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म कोयला राजधानी धनबाद और बाबा नगरी देवघर से जुड़ी हुई है। फिल्म की पूरी शुटिंग देवघर के ग्रामीण इलाकों में हुई है। इसकी कास्टिंग धनबाद में हुई। कास्टिंग में थियेटर ग्रुप द ब्लैक पर्ल्स धनबाद की शारदा कुमारी गिरी व लाइन प्रोड्यूसर शाहीन ने महत्वपूर्ण रोल अदा की है। जीयो स्टुडियो और ए दृश्यम फिल्मस प्रोडक्शन ने आधार फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म के प्रोड्युसर मनीष मुंद्रा और डायरेक्टर सुमन घोष हैं। सुमन घोष बंगाली फिल्मों के डायरेक्टशन कर चुके हैं।  सुमन की यह पहली  हिंदी फिल्म है। प्रोड्युसर मनीषा मुंद्रा देवघर से जुड़े हुए हैं। 

शारदा के अनुसार उन्होंने  द आर्टिस्ट कलेक्टिव, अतुल मोंगिया और यश सिंह चौहान के सहयोग से उन्होंने झारखंड में कास्टिंग करने का काम किया। फिल्म की कहानी अपने देश में आधार कार्ड को एक यूनिक पहचान पत्र के रूप में जारी किया गया है। पूरी कहानी इसी आधार कार्ड के इर्दगिर्द घुमती है। आम लोगों में आधार को लेकर उत्सुकता और उसकी आवश्यकता के द्वंद के बीच पूरी कहानी चलती है। फिल्म के मेन पांच Main characters की कास्टिंग मुम्बई से हुई है। शेष आर्टिस्ट धनबाद और देवघर से जुड़े हुए हैं। 

कहानी
आधार फिल्म की कहानी झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत देवघर के रहने वाले फरसुआ यानी विनीत की है। गांव में यह अफवाह फैलती है कि फिल्म एकटर सलमान खान आने वाले हैं, लेकिन उनकी जगह सौरव शुक्ला एक गवर्नमेंट अफसर बनकर आते हैं। वह  लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करते हैं। आधार कार्ड बनवाने को लेकर होने वाली कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी प्रकार से फरसुआ आधार कार्ड बनवाने वाला पहला व्यक्ति बन जाता है। 
बुशान में हुआ प्रीमियर
फिल्म का प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे अक्टूबर 2019 में हुआ। एमएएमआइ फिल्म फेस्टिवल मुम्बई में इसकी स्क्रीनिंग हुई। दोनों जगहों पर इस फिल्म को काफी सराहा गया।