धनबाद में 30 जुलाई को 49 नये कोरोना पेसेंट मिले, एसबीआइ के 15 स्टाफ पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 645 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 30 जुलाई को 49 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 645 हो गयी है।

धनबाद में 30 जुलाई को  49 नये कोरोना पेसेंट मिले, एसबीआइ के 15 स्टाफ पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 645 पहुंची
  • कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले
  • अब तक 437 हुए ठीक, 14 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 30 जुलाई को 49 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 645 हो गयी है।हालांकि जिला प्रशासन के रिकार्ड में यह संख्या 612 बतायी जा रही है। 
गुरुवार को सिर्फ धनबाद टाउन में ही 30 पोजिटिव मिले हैं।इनमें एसबीआई के मेन ब्रांच के 15 स्टाफ व अफसर शामिल हैं।  इसके अलावा नावाडीह से तीन, जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर, बैंक मोड़ से दो-दो, नया बाजार, पीएमसीएच के सीसीयू, गांधी रोड, कोयलानगर, वनस्थली कॉलोनी भुईफोड़ तथा सरायढेला से एक-एक संक्रमित मिले। 
केंदुआ बाजार, झरिया पुलिस स्टेशन, पश्चिमी कोयरीबांध झरिया, लोवर चौथाई कुल्ही, चासनाला, मेन रोड डिगवाडीह, पाथरडीह, महुदा पुलिस स्टेशन, कतरास और गोविंदपुर जैप थ्री से एक-एक, सिंदरी से दो तथा फैंस कॉलोनी झरिया से सात संक्रमित मिले हैं।

जिले में 437 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 14 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले बुधवार को भी जिले में एक साथ 61 व  मंगलवार को 37 नये पेसेंट मिले थे। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रूरल एरिया के मुकाबले टाउन में संक्रमण का फैलाव बहुत तेज है। 

मेडिकल बुलेटिन: 30 जुलाई 2020

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1988
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 69
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 203

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 33
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 09
कुल : 42

आईसोलेशन : 02

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 41
सदर अस्पताल : 208
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 249

कुल पोजिटिव केस : 612

एक्टिव केस : 157
कोविड -19 अस्पताल : 60
पीएमसीएच : 97

संक्रमण से ठीक हुए : 437
कोविड -19 अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 00

आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 13