धनबाद जिले में इस बार मुहर्रम में नहीं निकलेगा जुलूस 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गयी है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि इस महीने तीन प्रमुख त्योहारों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने स्थानीय टाउन हाल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें सर्वसम्मति से जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बनी।

धनबाद जिले में इस बार मुहर्रम में नहीं निकलेगा जुलूस 

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गयी है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि इस महीने तीन प्रमुख त्योहारों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने स्थानीय टाउन हाल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें सर्वसम्मति से जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बनी।


डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मुहर्रम के अखाड़ों को सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है। इसको लेकर किसी भी तरह का समझौता जिला प्रशासन नहीं करेगा। पर्व मनाने का मौलिक अधिकार एवं धार्मिक आस्था के साथ संक्रमण को बचाना भी जिला प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए हर अखाड़ा संचालकों के पास संबंधित थाना का मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि अखाड़े के सदस्यों में जागरूकता की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा इस बार किसी भी अखाड़े को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं भी भीड़ इकट्ठी ना हो, यह हमें सुनिश्चित करना होगा। अधिकतर विवादों का जड़ इंटरनेट मीडिया को बताते हुए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों से सतर्क रहने को कहा। बिना सत्यापन के वैसे पोस्ट को अन्य ग्रुप में फारवर्ड ना करने की हिदायत दी और सभी संबंधित पुलिस अफसरों को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया।