BBMKU दीक्षांत समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट को ही मिलेगी डिग्री, शेष को मिलेगा कॉलेज में

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह जुलाई के लास्ट वीक में आयोजित होगा। इस समारोह में केवल गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स ही उपस्थित होंगे और उन्हें ही डिग्री दी जायेगी। शेष स्टूडेंट्सकी डिग्री उनके कालेजों और एचओडी के माध्यम से मिलेगी।

BBMKU दीक्षांत समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट को ही मिलेगी डिग्री, शेष को मिलेगा कॉलेज में

धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह जुलाई के लास्ट वीक में आयोजित होगा। इस समारोह में केवल गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स ही उपस्थित होंगे और उन्हें ही डिग्री दी जायेगी। शेष स्टूडेंट्सकी डिग्री उनके कालेजों और एचओडी के माध्यम से मिलेगी।
बीबीएमकेयू ने दीक्षांत समारोह को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजभवन और आपदा प्रबंधन विभाग से ऑनलाइन मोड पर ही समारोह करने की अनुमति मिली है। इस आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
वीसी डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने नोटिफिकेशन जारी की है। इसमें बताया गया है कि दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएशन सेशन 2016-19 और पीजी सेशन 2017-19 के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जानी है। उपरोक्त सेशन के जिन स्टूडेंट्स ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर आवेदन दिया है व अंग वस्त्र के लिए राशि दी है, यदि अपने अंग वस्त्र की राशि वापस प्राप्त करना चाहते हैं और समारोह में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो वे अपने कॉलेज अथवा एचओडी को आवेदन कर सकते हैं। उनके अंग वस्त्र की राशि समारोह संपन्न होने के बाद एचओडी के माध्यम से वापस कर दी जायेगी। ऐसे स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए 25 जून तक का समय दिया गया है। जबकि प्रिंसिपल व एचओडी को 30 जून तक ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट बनाकर यूनिवर्सिटी उपलब्ध करानी है।

ग्रेजुएशन सेशन 2017-20 और पीजी 2018-20 वैसे डिग्री प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्सके लिए यह आदेश दिया गया है कि यदि वे समारोह में शामिल होना चाहते हैं तो 1200 रुपये यूनिवर्सिटी के नाम पर भुगतान करते हुए आवेदन करना होगा। ऐसे छात्र छात्राओं के लिए भी आवेदन और शुल्क जमा करने के लिए 25 जून की तिथि निर्धारित की गई है।