धनबाद: डीसी ने किया भूली में 50 बेड के कोविड हॉस्पीटल का उद्घाटन

डीसी उमा शंकर सिंह ने आज भूली सी ब्लॉक में बुधनी हटिया के पास क्षेत्रिय अस्पताल में 50 बेड के डेडीकटेड कोविड हॉस्पीटलल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

धनबाद: डीसी ने किया भूली में 50 बेड के कोविड हॉस्पीटल का उद्घाटन

धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह ने आज भूली सी ब्लॉक में बुधनी हटिया के पास क्षेत्रिय अस्पताल में 50 बेड के डेडीकटेड कोविड हॉस्पीटलल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद डीसी ने हॉस्पिटल कैंपसका निरीक्षण किया। हॉस्पीटल में महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए तीन-तीन वार्ड बनाये गये हैं। पारा मेडिकल कर्मियों के लिए ड्यूटी रूम, पीपीई किट रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। हॉस्पीटल में प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गये हैं।उद्घाटन के बाद डीसी ने बताया कि यहां डाक्टरों की टीम के साथ पारा मेडिकल कर्मी भी रहेंगे। मरीजों के लिए हर वार्ड में गर्म पानी की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक कैटल उपलब्ध कराई गई है। सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस अवसर पर डीसी उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल के सीएम पीएम प्रसाद, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, अस्पताल के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सह डीसीएलआर सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, बीसीसीएल के जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) संतोष सिन्हा, जीएम (सिविल) श्री डी.एन. माहापात्रा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।