ओड़िशा: खुर्दा में BJD के सस्पेंड एमएलए प्रशांत जगदेव की कार ने सात पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों को रौंदा

ओड़िशा में में बीजू जनता दल (BJD) के सस्पेंड एमएलए प्रशांत जगदेव की कार ने भीड़ को रौंद दिया। खुर्दा जिला के बनपुर ब्लॉक में हुई इस घटना में सात पुलिसकर्मी समेत 23 लोग घायल हो गये हैं। 

ओड़िशा: खुर्दा में BJD के सस्पेंड एमएलए प्रशांत जगदेव की कार ने सात पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों को रौंदा
  • आक्रोशित लोगों ने एमएलए की पिटाई की
  • कार में किया तोड़फोड़

भुवनेश्वर। ओड़िशा में में बीजू जनता दल (BJD) के सस्पेंड एमएलए प्रशांत जगदेव की कार ने भीड़ को रौंद दिया। खुर्दा जिला के बनपुर ब्लॉक में हुई इस घटना में सात पुलिसकर्मी समेत 23 लोग घायल हो गये हैं। 

धनबाद: National Lok Adalat में 54 हजार 771 वादों का निपटारा, 240 करोड़ 34 लाख की रिकवरी 

एमएलए ने भीड़ पर चढ़ा दी कार
बनपुर ब्लॉक में चेयरमैन चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के पांच-छह सौ लोग जमा हुए थे।  इसी दौरान एमएलए प्रशांत जगदेव वहां पहुंचे और अपनी कार से भीड़ को रौंद दियाष ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी समेत 23 लोग गंभीर घायल हो गये। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घायल सात पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी है।
घटना से आक्रोशित लोगों की उग्र भीड़ ने एमएलए की कार को घेर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। लोगों ने एमएलए को भी पकड़कर पीट दिया। भीड़ को रौंदने के बाद एमएलएअपनी कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। लोकल लोगों ने कार को रोककर तोड़फोड़ की। लोगों ने एमएलए की भी जमकर पिटाई की। पिटाई से एमएलए भी घायल हो गये। घायल एमएलए को भी हॉस्पिटल में ए़़डमिट कराया गया है।
बनपुर पुलिस स्टेशन के अफसर भी हुए घायल
खुर्दा एसपी आलेख चंद्र पाढ़ी ने मीडिया को बताया कि एमएलए की कार से एक महिला समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में बनपुर पुलिस स्टेशन के अफसर भी शामिल हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों के 15 समर्थक घायल हुए हैं।एसपी ने बताया कि लोगों की पिटाई से घायल एमएलए को पहले लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।