उत्तर प्रदेश: BSP के इकलौते एमएलए के बीजेपी में शामिल होने की फैली अफवाह, पुलिस में किया कंपलेन

उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में बलिया के रसड़ा से जीते  बीएसपी से प्रदेश के के इकलौते एमएलए उमाशंकर सिंह को बीजेपी में शामिल होने संबंधी सूचना शनिवार को इंटरनेट मीडिया में फैल गयी। इससे असहज एमएलए ने कार्रवाई के लिए एसपी बलिया से मुलाकात की। 

उत्तर प्रदेश: BSP के इकलौते एमएलए के बीजेपी में शामिल होने की फैली अफवाह, पुलिस में किया कंपलेन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में बलिया के रसड़ा से जीते  बीएसपी से प्रदेश के के इकलौते एमएलए उमाशंकर सिंह को बीजेपी में शामिल होने संबंधी सूचना शनिवार को इंटरनेट मीडिया में फैल गयी। इससे असहज एमएलए ने कार्रवाई के लिए एसपी बलिया से मुलाकात की। 

ओड़िशा: खुर्दा में BJD के सस्पेंड एमएलए प्रशांत जगदेव की कार ने सात पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों को रौंदा
सोशल मीडिया पर सूचना का हवाला देते हुए बताया गया है कि उमाशंकर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने और साथ ही कैबिनेट में भी शामिल होने की पुष्टि कुछ देर में हो जायेगी। बीएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।वे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं। उनको कैबिनेट मंत्री का पद दिया जा सकता है। उमाशंकर सिंह क्षेत्र में ही गरीब, मजलूम व वंचित समाज की मदद करते थे। चाहे वह किसी वर्ग के रहें हों। उन्होंने इस बार सात हजार मतों से विजय हासिल की है। क्योंकि राजभर कैंडिडेटसपा गठबंधन से था और राजभर बिरादरी अपनी बिरादरी पर गई है। इस आशय की भ्रामक सूचना प्रसारित होने के बाद एमएलए समर्थकों में भी रोष है।

एमएलए ने एसपी से की कार्रवाई की मांग 
एमएलए ने बलिया जिले में एक इंटरनेट मीडिया हैंडल के खिलाफ एसपी से कंपलेन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। एमएलए ने इस बाबत झूठी सूचना प्रसारित करने पर फेसबुक एकाउंट के खिलाफ एसपी से कंपलेन की है। उन्होंने उक्त एकाउंट को ब्लाक किए जाने हेतु एसपी को पत्र दिया है। एमएले ने पत्र में कहा है कि इंटरनेट मीडिया में मौजूद एक फेसबुक एकाउंट द्वारा भ्रामक और आधारहीन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। इस सूचना से जनता के बीच मेरी लोकप्रिय छवि को धूमिल करने हेतु सुनियोजित एवं कूटनीतिक तरीके से एकाउंट संचालक द्वारा एक सोची समझी साजिश रची जा रही है।