नई दिल्ली: घर बैठे आधार कार्ड में Name, Adress और Date of birth अपडेट करें

आधार कार्ड में Name,Adress और Date of birth समेत अन्य अपडेट घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने यह सर्विस शुरू की है।

नई दिल्ली: घर बैठे आधार कार्ड में Name, Adress और Date of birth अपडेट करें

धनबाद। आधार कार्ड में Name,Adress और Date of birth समेत अन्य अपडेट घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने यह सर्विस शुरू की है। यूआईडीएआई के आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) पर जाकर लोग अपने जनसांख्यिकीय विवरण को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
अपडेशन के लिए 50 रुपये फीस
आधार में जनसांख्यिकीय बदलाव करने के लिए 50 रुपये फी पेमेंट करना होगा। एक डिटेल अपडेट करने के लिए 50 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

उर्दू में भी अपडेट कर सकते हैं Adress
अब लोकल भाषा में भी Adress अपडेट किया जा सकता है। आधार में अंग्रेजी के अलावा स्थानीय उर्दू भाषा में भी Adress अपडेट कराया जा सकता है। असमिया, बंगाली,  गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु  भाषाओं में भी Adress अपडेट कर सकते हैं।
अपडेट के लिए जरुरी नॉलेज
ऑनलाइन घर पर Name,Adress और Date of birth आदि को अपडेट करने के लिए जरूरी कागजात व एवीडेंस को स्कैन करके लगाना होगा। Date of birth एक बार ही बदलेगी, वह भी अप्रमाणित या घोषित लिखी होनाम में केवल वर्तनी में समान रूप से सुधार, अनुक्रम परिवर्तन या शादी के बाद नाम में बदलाव जैसे अपडेट हो पायेंगे।आधार में बॉयोमेट्रिक्स विवरण के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा।