कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की मर्डर मामले में छह अरेस्ट, 12 से पूछताछ, शिवमोगा में टेंशन

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की मर्डर के बाद भड़की हिंसा से पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने हर्ष की मर्डर करने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक नदीम और कासिफ सहित छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की मर्डर मामले में छह अरेस्ट, 12 से पूछताछ, शिवमोगा में टेंशन

बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की मर्डर के बाद भड़की हिंसा से पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने हर्ष की मर्डर करने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक नदीम और कासिफ सहित छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिहार: सहरसा में 'सात समंदर पार' की धुन पर शराब के नशे में लड़की संग डांस करते दिखे थानाध्यक्ष, सस्पेंड

स्कूल-कॉलेज बंद, बुधवार तक शहर में धारा 144 लागू
पुलिस ने कहा है कि 12 अन्य लोगों को कस्टडीत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा। वहीं स्टेट गवर्नमेंट ने हिंसा की स्थिति पैदा होने देने के लिए लोकल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

शिवमोगा में हिंसा फैलने के बाद पुलिस ने बुधवार शाम तक के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। पुलिस टीम इस बात की जांच में जुटी है कि बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा कैसे फैली? हर्ष की शव यात्रा के दौरान भीड़ उग्र हो गई थी। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया था। सरकारी गाड़ियों में आग भी लगा दी थी।

सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
कर्नाटक के होम मिनिस्टर ए. ज्ञानेंद्र ने बताया कि शुरूआती जांच में हिजाब कनेक्शन नहीं निकला है। पुलिस की टीम सभी एंगल से जांच कर रही है। पूरे मामले की मॉनिटरिंग एडीजी लेवल के अफसर कर रहे हैं। हमने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अंतिम संस्कार के दौरान भड़की थी हिंसा
हर्ष की अंतिम संस्कार के दौरान सोमवार को हिंसा भड़क उठी थी। लगभग आठ किमी तक निकली शव यात्रा के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके आजाद नगर में भीड़ जुट गई थी। दुकानों पर तोड़फोड़ की गई थी। बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई थी। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बलप्रयोग कर किसी तरह भीड़ को हटाया। हंगामे के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।म
मर्डर करने पर इनाम देने का था ऐलान
हर्ष की परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी मर्डर करने वाले को 10 लाख रु. इनाम देने का ऐलान किया गया था। हर्ष कुछ दिन पहले ही बजरंग दल छोड़ चुका था। उसे धमकियां मिल रही थीं। पुलिस को कंपलेन दी गई थी।हर्ष की मर्डर से इलाके में तनाव की स्थिति है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाकर RAF की तैनाती की गई है। वहीं, हर्ष के परिवार के लिए हिंदू संगठनों ने क्राउडफंडिंग से एक करोड़ रुपए जुटाने का अभियान चलाया है। अब तक 16 लाख रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं।शिवमोगा से पहले बागलकोट जिले में भी प्रकाश लुनार नाम के एक हिंदू एक्टिविस्ट पर हमला किया गया था। उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें लेकर भी कहा जा रहा है कि इरादा उनकी मर्डर करने का ही था।
हिजाब पोस्टर गर्ल की तर्ज पर हर्ष के लिए क्राउडफंडिंग
हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल मुस्कान को पांच लाख रुपये के इनाम के साथ और भी गिफ्ट इस्लाम के पैरोकारों की तरफ से मिले थे। वहीं अब हिंदूवादी संगठनों ने इसी तर्ज पर हर्ष के लिए लोगों से चंदा देने की अपील की है। टारगेट एक करोड़ रुपए का है। एक दिन में 16 लाख से ज्यादा की रकम इकट्ठा हो गई है। हर घंटे यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।क्राउडफंडिंग की मुहिम हिंदू ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ने का दावा करने वाली ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रेसिडेंट रश्मि सामंत ने शुरू की है। क्राउडफंडिंग के लिए तैयार की गई पोस्ट में लिखा गया है कि हर्ष अपने घर में अकेला कमाने वाला था। वह बेखौफ कार्यकर्ता था। आठ सालों में उसके खिलाफ कई फतवे जारी किये गये।