राजस्थान: कोटा में छात्रा मर्डर केस का आरोपी टीचर अरेस्ट,  मर्डर के बाद लड़कियों के कपड़े पहन भागा

राजस्थान के कोटा टाउन के रामपुरा कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया  में 13 फरवरी को नाबालिग छात्रा की मर्डर का आरोपी टीचर गौरव जैन को पुलिस ने  गुडगांव से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। गुमानपुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी टीचर से मामले में पुछताछ शुरू जारी है

राजस्थान: कोटा में छात्रा मर्डर केस का आरोपी टीचर अरेस्ट,  मर्डर के बाद लड़कियों के कपड़े पहन भागा

जयपुर। राजस्थान के कोटा टाउन के रामपुरा कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया  में 13 फरवरी को नाबालिग छात्रा की मर्डर का आरोपी टीचर गौरव जैन को पुलिस ने  गुडगांव से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। गुमानपुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी टीचर से मामले में पुछताछ शुरू जारी है

धनबाद: महुदा,मधुबन समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस स्टेशन व ओपी इंचार्ज का ट्रांसफर। 
छात्रा के साथ था लैंगिंग छेड़छाड़ का प्रयास
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा है कि आरोपी टीचर ने  छात्रा को 13 फरवरी को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने अपने घर पर बुलाया था। आरोपी ने घर में छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके साथ जबरन शारीरीक संबंध बनाना चाहता था। छात्रा ने इसका विरोध किया और अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी देने की बात कही। इससे आरोपी डर गया और उसने छात्रा की मर्डर कर दी। मर्डर को सुसाइड साबित करने के लिए  छात्रा को खिड़की से लटका दिया।आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया।

एसपी ने बताया की वारदात करने के बाद आरोपी गौरव जैन लड़की के कपड़े पहनकर कोटा से भागा था। उसने एक ट्रेवल एजेंसी की बस भी हरिद्वार के लिए बुक कर ली थी। वो सीधा उत्तराखंड चला गया। वहीं के अधिकतर शहरों में फरारी काटी। आरोपी ने बिहार के भी कई जिलों में फरारी काटी। लगातार बसों से भी ट्रेवल करता रहा। यहां तक उसने नाइट भी बस स्टैं पर ही गुजारी।कोटा पुलिस ने आरोपी टीचर गौरव जैन को पकडने के लिए राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में तलाश शुरू कर दी। लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था। यहां तक आरोपी ने वारदात के बाद किसी से संपर्क भी नहीं किया था। ऐसे में उसे पकड़ना पुलिस के भी बडी चुनौती बन गई थी।
पुलिस ने चम्बल नदी के किनारे मिली आरोपी गौरव जैन की स्कूटी के आधार पर एक टीम गठित कर नगर निगम की रेक्स्यू टीम के साथ नदियों और नहरों भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया। कोटा से लेकर बूंदी, बारां सहित अन्य जगहों से निकल रही नहरों में बोट डालकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी  आरोपी को पकड़ने के लिए कोटा पुलिस की 30 टीमों का गठन किया गया था। इसमें चार एएसपी, छह डीएसपी, 10 सीआई सहित 150 पुलिसकर्मी शामिल थे।