झारखंड: चार नये आइपीएस की डीएसपी पोस्ट पर पोस्टिंग, मनोज स्वर्गीयारी धनबाद के एएसपी लॉ एंड ऑर्डर बने

झारखंड गवर्नमेंट ने वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे चार आइपीएस अफसरों की एएसपी(डीएसपी/ एसडीपीओ) के पद पर पोस्टिंग कर दी गयी है। मनोज स्वर्गीयारी को धनबाद का एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। धनबाद के  डीएसपी  (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार को हटा दिया गया है।

झारखंड: चार नये आइपीएस की डीएसपी पोस्ट पर पोस्टिंग, मनोज स्वर्गीयारी धनबाद के एएसपी लॉ एंड ऑर्डर बने
  • डीएसपी मुकेश कुमार हटाये गये

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे चार आइपीएस अफसरों की एएसपी(डीएसपी/ एसडीपीओ) के पद पर पोस्टिंग कर दी गयी है। मनोज स्वर्गीयारी को धनबाद का एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। धनबाद के  डीएसपी  (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार को हटा दिया गया है। होम डिपार्टमेंट ने गुरुवार की देर शाम इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।  

वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे आइपीएस मुकेश कुमार लुनायत को रांची कोतवाली एएसपी, गौरव को एसपी सिटी जमशेदपुर व के विजय शंकर को एएसपी मेदिनीनगर पलामू के पद पर पोस्टिंग की गयी है। उल्लेखनीय है कि है कि चारों आईपीएस लगभग एक माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे थे। पिछले माह चारों की बतौर एएसपी जिले में पोस्टिंग की गयी थी लेकिन चंद घंटे में ही कैंसिल हो गयी थी। इसके बाद से चारों वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल थे। रांची कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल का ट्रांसफर हो जाने के बाद से कोतवाली डीएसपी का पद पिछले कई दिनों से खाली पड़ा हुआ था।

एक माह के अंदर ही डीएसपी मुकेश कुमार का सेंसेक्श गिरा

धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार को पिछले माह ही हटा दिया गया था। लेकिन चंद घंटे में ट्रांसफर कैंसिल हो गया था। धनबाद में एएसपी पद पर 25 साल बाद किसी आइपीएस की पोस्टिंग हुई है। वर्ष 1991 में रेजी डुंगडुंग धनबाद के एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) थे। ट्रांसफर कैंसिल होने के बााद डीएसपी कुमार का सेंसेक्स जिला पुलिस महकमा में बढ़ गया था। जिला पुलिस महकमा में यह चर्चा थी कि डीएसपी मुकेश कुमार ने पहुंच के बदल पर ट्रांसफर कैंसिल करायी है। आज ट्रांसफर होने के बाद अब कहा जा रहा है कि एक माह में ही उनका सेंसेक्स  गिर गया है।