धनबाद: डीसी आवास के स्टाफ व 20 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव, 87 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1725 पहुंची

धनबाद जिले में शुक्रवार 14 अगस्त को 87 पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1725 हो गयी है। जिले में कोरोना से 12 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो गये हैं। 27 की मौत हुई है। 

धनबाद: डीसी आवास के स्टाफ व 20 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव, 87 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 1725 पहुंची

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना का कहर जारी है। जिले में शुक्रवार 14 अगस्त को 87 पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 1725 हो गयी है। आज डीसी आवास के एक स्टाफ, पुलिस लाइन से 10 पुलिसकर्मी, भूली ओपी से छह पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। डीसी आवास से पहले भी दो स्टाफ संक्रमित मिल चुके हैं। 

जिले में  शुक्रवार को  पुलिस लाइन धनबाद से 14,डीसी आवास से एक, रेलवे हॉस्पीटल से एक, असर्फी हॉस्पीटल से दो, सदर हॉस्पीटल से एक, कोर्ट मोड़ हीरापुर से दो, चीरागोरा से दो ,धनबाद से दो, बारामुड़ी से एक, विनायक अपार्टमेंट एक, भूली ओपी से छह,धनसार से एक, श्रीनगर से एक,बेकारबांध से एक, धैया से तीन संक्रमित मिले हैं। 

सरायढेला से एक, नूतनडीह से एक, कार्मिक नगर से एक, बरमसिया से एक, मनईटांड़ से तीन,  धनसार से एक, झरिया मार्केट से तीन, भौंरा से एक, भागा से एक, पुटकी से एक पॉजिटिव पाये गये हैं। नगरीकला तेतुलमारी से एक, तिलाटांड़ से एक, अंगारपथरा से सात, भांटडीह से एक,भुरुंगिया से एक, बलियापुर बाजार से एक, बाघमारा फ्रैंड्स कॉलोनी से दो, सीआइएसएफ एक, कतरास से एक, तोपचांची से दो, हरिहरपुर से एक, टुंडी से पांच व अन्य जगह से नौ पेसेंट की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना से 12 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो गये हैं। 27 की मौत हुई है।