धनबाद जेल में फैला कोरोना संक्रमण, नीरज मर्डर केस के एक आरोपी समेत 15 बंदी संक्रमित, संजीव की भी तबियत खराब

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने कोयला राजधानी में कहर मचाने केसाथ साथ-साथ धनबाद जेल में भी इंट्री दे दी है। धनबाद जेल में बंद एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस के एक आरोपी समेत एक साथ 15 कैदी कोरोना पॉजिटीव मिले हैं।

धनबाद जेल में फैला कोरोना संक्रमण, नीरज मर्डर केस के एक आरोपी समेत 15 बंदी संक्रमित, संजीव की भी तबियत खराब

धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने कोयला राजधानी में कहर मचाने केसाथ साथ-साथ धनबाद जेल में भी इंट्री दे दी है। धनबाद जेल में बंद एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस के एक आरोपी समेत एक साथ 15 कैदी कोरोना पॉजिटीव मिले हैं। इससे जेल के अन्य कैदियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है।
एक सात 15 बंदियों के संक्रमित पाये जाने के बाद  बाद जेल प्रशासन के साथ साथ हेल्थ डिपार्टमेंट भी हरकत में आ गया है। जेल के 30 बंदियों कीजांच करायी गयी थी। इसमें 15 पॉजिटिव पाये गये हैं। संक्रमितों को अलग रखा गया है। इलाज की जा रही है। 
जेल प्रशासन ने आज एक साथ इतने बंदियों को संक्रमित पाये जाने  के बाद चार सौ अन्य कैदियों का कोविड- 19 जांच कराने का फैसला लिया है। अब अन्य बंदियों को भी सोमवार को टेस्ट कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सर्दी, खासी, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण जेल में बंद नीरज मर्डर केस के आरोपी झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेशी नही हो सकी थी।